फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री ने सेलेक्शन मीटिंग को लेकर BCCI को दी कायापलट सलाह, बोले- मिलेगा पैसा ही पैसा

रवि शास्त्री ने सेलेक्शन मीटिंग को लेकर BCCI को दी कायापलट सलाह, बोले- मिलेगा पैसा ही पैसा

Ravi Shastri on Live Selection Meeting: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ररवि शास्त्री ने सेलेक्शन मीटिंग को लेकर बीसीसीआई को तगड़ी सलाह दी है, जिससे बोर्ड के लिए कमाई की एक नई राह खुल सकती है।

रवि शास्त्री ने सेलेक्शन मीटिंग को लेकर BCCI को दी कायापलट सलाह, बोले- मिलेगा पैसा ही पैसा
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 15 May 2023 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन को लेकर अक्सर और पारदर्शिता की मांग होती है। क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट का मानना है कि जितनी ट्रांसपेरेंसी होगी, उतना ही अच्छे खिलाड़ियों को उचित अवसर मिलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीबीआई) को कायापलट सलाह दी है, जिससे ना सिर्फ सेलेक्शन में ज्यादा पारदर्शिता आएगी बल्कि पैसा भी खूब आएगा। शास्त्री ने सुझाव दिया है कि भारतीय टीम की सेलेक्शन मीटिंग का लाइव प्रसारण होना चाहिए, जिसकी वजह से बोर्ड के रेवेन्यू में इजाफा हो सकता है और चयनकर्ताओं को अधिक जवाबदेह भी बनाया जा सकता है।

शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "लाइव सेलेक्शन मीटिंग देखना मेरा ख्वाब है। जब सेलेक्शन मीटिंग होगी तो क्या आप बॉक्स ऑफिस (पैसों) की कल्पना कर सकते हैं। इससे चयनकर्ता जवाबदेह होगा। यह बहुत दूर नहीं है। अगर आप पारदर्शिता चाहते हैं तो ऐसा होगा। वे ब्रॉडकास्ट राइट्स को बेच भी सकते हैं। ऐसा क्यों नहीं हो सकता? रेवेन्यू  आएगा तो चयनकर्ताओं को भी पांच गुना अधिक भुगतान किया जा सकता है।" बता दें कि  पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास फिलहाल सेलेक्शन कमेटी के अंतरिम चेयरमैन है। चेतन शर्मा को बर्खास्त किए जाने का बाद दास को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

60 वर्षीय शास्त्री ने इसके अलावा बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि से लेफ्ट-राइट बॉलर टीम में विविधता लाते हैं, वैसे ही लेफ्ट-राइट हैंड बल्लेबाजों का होना हमेशा मदद करेगा। उन्होंने इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) का उदाहरण दिया। शास्त्री ने कहा, ''मैं लेफ्ट हैंड-राइट हैंड संयोजन को देखना चाहूंगा, जैसे आप लेफ्ट हैंड बॉलर की तलाश करते हैं। मैं वैसे ही टीम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखना चाहूंगा। आईपीएल 2023 में जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उनके कॉम्बिनेशन को देखें। सीएसके में कॉनवे, दुबे, मोइन और जडेजा हैं और जीटी में सुदर्शन, मिलर और तेवतिया हैं।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें