Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri gives Honest opinion on Shubman Gill s Captaincy says New To The Job But

रवि शास्त्री ने की शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ, बोले- वह इसमें नया है, लेकिन...

पूर्व भारतीय कोच और IPL में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा है कि वह इसमें नया है, लेकिन वह अच्छी तरह से एडजेस्टमेंट कर रहा है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2024 के सीजन में शुभम गिल की लीडरशिप स्किल्स की तारीफ भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने की। आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स को छोड़कर मुंबई इंडियंस को जॉइन किया और वहां कप्तानी संभाली। इधर, जीटी को युवा शुभमन गिल को कप्तानी सौंपनी पड़ी। गिल ने भी अपनी लीडरशिप क्वालिटी से सभी को प्रभावित किया और पहले तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की। चेन्नई से हारने के बाद रविवार को गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ सात विकेट की जीत दर्ज की।

जीटी वर्सेस एसआरएच मैच के दौरान शास्त्री ने गिल ने तारीफ करते हुए कहा कि उनके दिमाग में योजना तैयार रहती है और वे मैदान पर ज्यादा समय खर्च नहीं करते। स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री ने कहा, "एक पहलू जिस पर मैं बात करना चाहता हूं वह हैं शुभमन गिल। वह शांत थे। मुझे लगता है कि उन्होंने टीम की बहुत अच्छी कप्तानी की। वह इस पेशे में नया है, लेकिन आप जानते हैं, वह बहुत अच्छी तरह से समायोजन कर रहा है, क्योंकि उसने अपनी फील्ड प्लेसिंग में समय बर्बाद नहीं किया। उनके दिमाग में शुरू से ही एक योजना थी और जिसे देखकर अच्छा लगा।" 

ये भी पढ़ेंः MI vs RR Pitch Report: वानखेड़े की पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें
 
मुकाबले की बात करें तो SRH के खिलाफ शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 36 रन बनाकर GT को 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद जीटी ने जल्दी-जल्दी कुछ विकेट खो दिए। इससे सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच पर नियंत्रण हासिल करना चाहा, लेकिन साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली और एसआरएच को मुकाबले से बाहर कर दिया। सुदर्शन ने ये भी बताया कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को खेलना कठिन था। हैदराबाद के पास कई तेज गेंदबाज थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें