रवि बिश्नोई को कैच पकड़ते समय लगी भयंकर चोट, फिर भी की गेंदबाजी और चटकाया विकेट
रवि बिश्नोई को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कैच पकड़ते समय भयंकर चोट लगी। आंख के पास बैंडेज लगाना पड़ा। फिर भी उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट भी निकाला।
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने कोटे का आखिरी ओवर फेंकने के लिए आए। उनको उस ओवर की पहली गेंद पर विकेट मिलना था, लेकिन गंभीर चोट का निशान मिला। कैच पकड़ते समय वे चोटिल हो गए। मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा और उनको बैंडेज भी लगाई गई। वे मैदान से बाहर नहीं गए और गेंदबाजी जारी रखी और आखिरी गेंद पर विकेट लिया।
दरअसल, पल्लेकेले में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका की पारी का 17वां ओवर प्रगति पर था। रवि बिश्नोई गेंदबाजी करने के लिए आए। उनके कोटे का ये आखिरी ओवर था। पहली गेंद पर उन्होंने कमिंदु मेंडिस को फंसा लिया था। मेंडिस ने शॉट मारा, लेकिन गेंद रवि बिश्नोई के दाहिने ओर आई। वे ओवर द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन गेंद दूसरी तरफ आई, जहां नॉन स्ट्राइकर था।
ये भी पढ़ेंः IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने तूफानी फिफ्टी जड़कर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या इस मामले में रह गए पीछे
रवि बिश्नोई ने कैच पकड़ने की कोशिश की और गेंद और हाथ का संपर्क भी हो गया था, लेकिन गेंद उनके हाथ से लेकर उनकी बाईं आंख के नीचे लगी और चेहरे पर चोट लग गई। थोड़ा बहुत ब्लड भी निकला होगा, क्योंकि जल्द ही फीजियो ने बैंडेज लगा दी। कुछ ही मिनटों के बाद वे फिर से गेंदबाजी के लिए तैयार थे। उन्होंने अपने ओवर की पांचों गेंद फेंकने का फैसला किया और इसमें वे सफल रहे।
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होने विकेट भी लिया, जो उनका इस मैच में पहला और एकमात्र विकेट था। उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान चरिथ असलंका को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। असलंका का कैच यशस्वी जायसवाल ने पड़ा। रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के चार ओवरों में कुल 37 रन दिए और एक विकेट लिया। ये पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी थी। इसलिए थोड़े ज्यादा रन उनके ओवरों में गए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।