Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Latif drops massive allegations against Babar Azam after Shaheen Afridi s captaincy exit

बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी से लिया है बदला, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर आजम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी से बदला लिया है। उन्होंने कहा है कि शाहीन अफरीदी को यह सब नहीं देखना पड़ता अगर वे....

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 April 2024 11:16 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ को लगता है कि बाबर आजम ने फिर से पाकिस्तान टीम की सफेद गेंद की कप्तानी को इसलिए स्वीकार किया है, क्योंकि शाहीन अफरीदी से बदला लेना चाहते थे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी में ऐसा कुछ बयान दिया था, जिसने बाबर को फिर से कप्तान बनने पर प्रेरित किया है। शाहीन अफरीदी सिर्फ एक सीरीज में टीम के कप्तान रहे।  

पिछले साल भारत में आयोजित एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम के नहीं पहुंचने के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ की थी, लेकिन भारत के खिलाफ अहमदाबाद में मिली हार से पाकिस्तान की टीम उबर नहीं पाई और टॉप 4 में जगह बनाने में असफल रही। इसके बाद बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। टेस्ट कैप्टेंसी उनसे बोर्ड ने छीन ली थी। शान मसूद को टेस्ट कप्तानी और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।   

इस पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर अपनी राय व्यक्त की और कहा कि अफरीदी को मोहम्मद रिजवान और बाबर को और अधिक समर्थन देना चाहिए, जैसा कि शादाब खान ने किया था। उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज हारने पर शादाब खान ने एक स्मार्ट बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'बाबर और रिजवान के बिना यह टीम पूरी नहीं है।' इस बयान का मतलब था कि वे कप्तान नहीं हैं। जब बाबर को हटाया गया तो मैं शाहीन से यही उम्मीद कर रहा था। अगर शाहीन ने उस दिन वह कदम उठाया होता तो आज उसे यह सब नहीं देखना पड़ता। चाहे कितनी भी दोस्ती हो, बाबर ने (शाहीन से) बदला लिया है।" 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को टी20आई टीम का कप्तान नियुक्त किया था, क्योंकि वनडे सीरीज पाकिस्तान को एक साल तक नहीं खेलनी है। वहीं, टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई। इस तरह से पीसीबी ने टेस्ट कप्तानी बाबर आजम से छीन ली थी। हालांकि, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान 3-0 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पाकिस्तान 4-1 से अफरीदी की कप्तानी में हारा। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेलेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें