फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRanji Trophy Roundup: पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, जानिए किस टीम ने बनाए कितने रन

Ranji Trophy Roundup: पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, जानिए किस टीम ने बनाए कितने रन

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66), अजिंक्य रहाणे (79), शम्स मुलानी (नॉटआउट 56) और शादुर्ल ठाकुर (64) के शानदार अर्धशतकों से मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप-ए और बी मुकाबले में पहले दिन...

Ranji Trophy Roundup: पृथ्वी शॉ की शानदार वापसी, जानिए किस टीम ने बनाए कितने रन
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 09 Dec 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (66), अजिंक्य रहाणे (79), शम्स मुलानी (नॉटआउट 56) और शादुर्ल ठाकुर (64) के शानदार अर्धशतकों से मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप-ए और बी मुकाबले में पहले दिन सोमवार को आठ विकेट पर 362 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। मुलानी और ठाकुर ने आठवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। बड़ौदा की तरफ से भार्गव भट्ट ने 110 रन देकर तीन विकेट लिए।

झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 8/263

कप्तान मिलिंद कुमार (69) और हरमीत सिंह (नाबाद 55) के अर्धशतकों से त्रिपुरा ने झारखंड के खिलाफ ग्रुप-सी मैच में आठ विकेट पर 263 रन बना लिए।

पड्डीकल का एक और अर्धशतक

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज 19 साल के देवदत्त पड्डीकल (78) एक और शानदार अर्धशतक तथा पवन देशपांडे के 65 रनों की बदौलत कनार्टक ने तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप-ए और बी मुकाबले में छह विकेट पर 369 रन बना लिए।

धौनी महान खिलाड़ी हैं, कभी खुद को टीम इंडिया पर थोपेंग नहीं

रणजी मैच के दौरान मैदान पर घुसा सांप, जानिए फिर क्या हुआ

हिमाचल 120 पर ढेर

हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच ग्रुप ए और बी मैच में कुल 17 विकेट गिरे। हिमाचल की टीम 42.3 ओवर में 12० रन पर लुढ़क गयी जबकि सौराष्ट्र ने 28 ओवर में 93 रन पर सात विकेट गंवा दिए।

राजस्थान के 9/256

महिपाल लोमरोर (60), अशोक मिनारिया (60) और सलमान खान (53) के अर्धशतकों से राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ ग्रुप-ए और बी मैच में नौ विकेट पर 256 रन बना लिए।

शुभम और शिवम के शतक

शुभम रोहिला (नॉटआउट 117) और शिवम चौहान (117) के शानदार शतकों और उनके बीच 221 रन की तीसरे विकेट की साझेदारी की बदौलत हरियाणा ने महाराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप सी मैच में तीन विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें