फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरणजी का रण: हितेन-शौरी ने फिफ्टी जड़ संभाली दिल्ली की पारी

रणजी का रण: हितेन-शौरी ने फिफ्टी जड़ संभाली दिल्ली की पारी

हितेन दलाल (79) और ध्रुव शौरी (88) के शानदार अर्धशतकों से दिल्ली ने हिमाचल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप बी मुकाबले के पहले दिन 89 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन बनाए। स्टंप्स के समय वरुण सूद 18 और...

रणजी का रण: हितेन-शौरी ने फिफ्टी जड़ संभाली दिल्ली की पारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 13 Nov 2018 07:49 AM
ऐप पर पढ़ें

हितेन दलाल (79) और ध्रुव शौरी (88) के शानदार अर्धशतकों से दिल्ली ने हिमाचल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी इलीट ग्रुप बी मुकाबले के पहले दिन 89 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन बनाए। स्टंप्स के समय वरुण सूद 18 और विकास मिश्रा 5 रन बनाकर क्रीज पर थे।

मेजबान टीम की तेज शुरुआत
सोमवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली के नए कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (44) और हितेन (79) ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 96 रन के तेज साझेदारी की। गंभीर ने 50 गेंदों पर 44 रन में सात चौके लगाए। गंभीर का विकेट गिरने के बाद हितेन ने दूसरे विकेट के लिए शौरी (88) के साथ 66 रन जोड़े। हितेन ने 89 गेंदों पर 79 रन में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। फिर कप्तान राणा छह और हिम्मत सिंह 10 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 196 रन हो गया।

'भारत छोड़ दो' वाले बयान पर विराट कोहली को मिला विश्वनाथन आनंद का साथ

अर्धशतकीय साझेदारी
उसके बाद शौरी ने विकेटकीपर अनुज रावत (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। रावत पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 58 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए। शौरी जब शतक से 12 रन दूर थे तब आउट हो गए। शौरी ने 158 गेंदों पर 88 रन की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। ललित यादव ने 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए। इशांत शर्मा खाता खोले बिना आउट हुए। हिमाचल की तरफ से मयंक डागर ने 57 रन पर तीन विकेट और गुरविंदर ने 57 रन पर दो विकेट लिए।

कंगारू खिलाड़ियों के VIDEO देखकर AUS दौरे की तैयारी कर रहे हैं शमी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें