हनुमा विहारी ने टूटी कलाई से की बैटिंग तो दंग रह गए दिनेश कार्तिक समेत ये दिग्गज, बोले- ये अलग लेवल की बहादुरी
Hanuma Vihari bats despite fractured wrist: आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी की दिलेरी और बहादुरी को लोग सलाम कर रहे हैं। बता दें कि विहारी कलाई टूटने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।

इस खबर को सुनें
आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी की आवेश खान द्वारा डाली गई बाउंसर पर कलाई टूट गई। वह फौरन मैदान छोड़कर बाहर चले गए। उन्होंने तब तक अपनी पारी में 37 गेंदें खेली थीं। लेकिन 29 वर्शीष खिलाड़ी चोट लगने के बावजूद फिर मैदान पर उतरा और 20 गेंदों का सामना किया। हालांकि, विहारी जब दूसरी मर्तबा खेलने आए तो उन्होंने बाएं हाथ से बैटिंग की। बता दें कि उन्होंने कुल 57 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों के जरिए 27 रन बनाए। वह एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे।
विहारी की दिलेरी की क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स तक तारीफ कर रहे हैं। भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर लिखा, ''हनुमा विहारी ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की और सबसे जरूरी बात कि वह सिर्फ एक हाथ से खेले। बहादुरी का अलग ही लेवल है।'' स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिखा कि विहारी एक सच्चा फाइटर है। मैं गारंटी दे सकता हूं! वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, ''कलाई में चोट थी लेकिन फिर बाएं हाथ से बैटिंग की और वो भी एक हाथ से। उच्चतम स्तर का साहस। आपकी दिलेरी को सलाम।''
खिलाड़ियों के अलावा मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी विहारी की सराहना की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''हनुमा विहारी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह कितने मजबूत और दिलेर खिलाड़ी हैं। आज उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी की, क्योंकि कलाई में फ्रैक्चर था। वह सिर्फ इस विश्वास के साथ मैदान पर उतरे कि कुछ अतिरिक्त रन अंतर पैदा कर सकते हैं। क्या आपको सिडनी 2021 और अश्विन के साथ वो साझेदारी याद है, जिसमें उन्होंने भारत को सीरीज में बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी?'' गौरतलब है कि विहारी ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजूद बैटिंग की थी और भारत को हार से बचाया था।