Ranji Trophy Delhi vs Mumbai: मुश्किल समय में सरफराज खान की एक और सेंचुरी, मुंबई कोच का रिऐक्शन वायरल
सरफराज खान ने एक और शानदार पारी खेलकर मुंबई को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुश्किल से निकाला। सरफराज की इस पारी को मुंबई के कोच अमोल मजूमदार ने सलाम किया, जिसकी फोटो वायरल हो गई है।

इस खबर को सुनें
मुंबई और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी का मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मुंबई की ओर से सरफराज खान ने मुश्किल समय में दमदार 125 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल समय से उबारा। हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें सरफराज को जगह नहीं मिली, जिसको लेकर काफी विवाद छिड़ गया। सरफराज दमदार फॉर्म में हैं और मुंबई की ओर से एक के बाद एक यादगार पारियां खेल रहे हैं। 66 रनों तक मुंबई ने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सरफराज ने शतक लगाकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। सरफराज की सेंचुरी पर मुंबई के कोच अमोल मजूमदार का रिऐक्शन खूब वायरल हो रहा है।
अगर सहवाग जैसा बैकअप मुझे मिलता... छलका भारत के टेस्ट ओपनर का दर्द
मजूमदार ने अपनी हैट उतारकर सरफराज को सलामी दी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। टीम इंडिया में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ 35 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे महज दो रन ही बना पाए। मुंबई की ओर से लोअर बैटिंग ऑर्डर में शम्स मुलानी ने 39 रनों की अहम पारी खेली। सरफराज ने 155 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्कों की मदद से 125 रन बनाए। सरफराज ने हाल में तमिलनाडु के खिलाफ 165, हैदराबाद के खिलाफ नॉटआउट 126 और सौराष्ट्र के खिलाफ 75 रनों की पारियां खेली हैं।
ईशान के लिए विराट की बैटिंग पोजिशन में बदलाव चाहते हैं मांजरेकर
ऐसा माना जा रहा था कि उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सरफराज को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर फैन्स भी काफी नाराज दिखे और सूर्यकुमार यादव को उनपर तरजीह देना फैन्स को जरा भी पसंद नहीं आया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का प्रदर्शन दमदार रहा है।