चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भरी हुंकार; भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 12000 रन
सौराष्ट्र बनाम आंध्र रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12,000 रन पूरे किए। उन्होंने आंध्र के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली।

इस खबर को सुनें
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। आंध्र के खिलाफ वह सिर्फ नौ रन से शतक से चूक गए, लेकिन इस पारी के जरिए फॉर्म में होने का संकेत दे दिया है। पिछले साल टीम से बाहर और फिर अंदर आए पुजारा का टेस्ट करियर अंतिम पड़ाव पर है। 34 वर्षीय पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12,000 रन पूरे किए।
चेतेश्वर पुजारा आंध्र के खिलाफ मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक के करीब पहुंचे थे। लेकिन नौ रन से चूक गए। उन्होंने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में पुजारा ने 11 चौके लगाए। उनकी 91 रनों की संघर्षपूर्ण पारी बेकार गई, क्योंकि सौराष्ट्र की टीम को 150 रन से हार का सामना करना पड़ा।
IND vs NZ: भारतीय टीम से हो गई ये गलती, आईसीसी ने ठोका 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
चेतेश्वर पुजारा के 12000 रन
पुजारा ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12,000 रन पूरे किए। उन्होंने अपने 145वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की और देश में उनका औसत 60 से थोड़ा कम है। पुजारा ने कुल मिलाकर 240 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इस दौरान 18,400 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 56 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के लिए पुजारा ने 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 44.39 की औसत से 7014 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में चार टेस्ट खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 17 से 22 मार्च तक चलेगी।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव