फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRanji Trophy Bengal vs Saurashtra: बंगाल का दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन, कप्तान मनोज तिवारी का पचासा, सौराष्ट्र अब भी मजबूत

Ranji Trophy Bengal vs Saurashtra: बंगाल का दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन, कप्तान मनोज तिवारी का पचासा, सौराष्ट्र अब भी मजबूत

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने पकड़ मजबूत कर रखी है, हालांकि बंगाल ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाया है और तीसरे दिन चार विकेट पर 169 रन बना लिए हैं।

Ranji Trophy Bengal vs Saurashtra: बंगाल का दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन, कप्तान मनोज तिवारी का पचासा, सौराष्ट्र अब भी मजबूत
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Feb 2023 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और सौराष्ट्र फिलहाल मजबूत स्थिति में ही नजर आ रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। कप्तान मनोज तिवारी 57 और शाहबाज अहमद 13 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। मैच के तीसरे दिन सौराष्ट्र की पहली पारी 404 रनों पर सिमटी। इससे पहले बंगाल ने पहली पारी में महज 174 रन बनाए थे। इस तरह से सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर 230 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में बंगाल की शुरुआत एक बार फिर अच्छी नहीं रही। बंगाल ने 47 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अनुस्तप मजूमदार और मनोज तिवारी ने मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 146 रनों तक पहुंचाया। अनुस्तप तिवारी 61 रन बनाकर आउट हुए। एक समय ऐसा लग रहा था कि सौराष्ट्र पारी की जीत दर्ज कर लेगा, लेकिन अब बंगाल की टीम 61 रन ही पीछे है जबकि उसके छह विकेट अभी भी बचे हैं।

दूसरी पारी में सौराष्ट्र की ओर से कप्तान जयदेव उनाद्कट और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिए हैं। सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में हार्विक देसाई (50), शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वसावडा (81) और चिराग जानी (60) ने पचासा ठोके। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने चार जबकि आकाशदीप और इशान पोरेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें