फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटरमेश पवार का अनुबंध समाप्त, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारत की महिला क्रिकेट में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

रमेश पवार का अनुबंध समाप्त, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारत की महिला क्रिकेट में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका

रमेश पवार के टीम के साथ दोनों कार्यकाल में, विशेषकर मौजूदा कार्यकाल में भारतीय टीम उनके मार्गदर्शन में हर सीरीज में पराजित हुई और फिर अब न्यूजीलैंड में जारी विश्व कप से भी बाहर हो गयी।

रमेश पवार का अनुबंध समाप्त, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारत की महिला क्रिकेट में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
Vikash Gaurएजेंसी, भाषा,नई दिल्लीThu, 31 Mar 2022 06:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पवार का अनुबंध टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में अभियान समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के नियमों के अनुसार उन्हें फिर से इस पद के लिए आवेदन करना पड़ेगा। निराशाजनक विश्व कप अभियान महिलाओं के क्रिकेट में बड़े बदलाव ला सकता है, क्योंकि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण देश के क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय महिला टीम विश्व कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।

रमेश पवार ने डब्ल्यूवी रमन की जगह ली थी, जिन्होंने 2020 में टीम को टी20 विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया था। बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''पवार का अनुबंध विश्व कप तक था। अनुबंध बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए पूरी प्रक्रिया आवेदन करने और साक्षात्कार से शुरू होगी। पवार निश्चित रूप से फिर से आवेदन भर सकते हैं और सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) संविधान के अनुसार इस पर फैसला करेगी।''

टीम के साथ अच्छे प्रदर्शन के बाद रमन को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया गया था और पवार को वापस लाया गया था, जबकि कप्तान मिताली राज और उनके बीच मतभेद जगजाहिर रहे हैं। सूत्र ने कहा, ''सीएसी फैसला करती है और अगर उन्हें लगा कि रमेश पवार पूर्व कोच रमन से बेहतर होंगे तो यह उनका फैसला था। बोर्ड हस्तक्षेप नहीं कर सकता।" भारत के न्यूजीलैंड में अभियान के अंत में दो सीनियर खिलाड़ियों के बीच गंभीर मतभेद थे। पवार ने भी तनाव को कम करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया और यह देखना होगा कि उन्हें फिर से अनुबंध दिया जाता है या नहीं। 

रमेश पवार के टीम के साथ दोनों कार्यकाल में, विशेषकर मौजूदा कार्यकाल में भारतीय टीम उनके मार्गदर्शन में हर सीरीज में पराजित हुई और फिर अब विश्व कप से भी बाहर हो गयी। अगले साल अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खेला जाना है तो बीसीसीआई खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी तैयार करना चाहता है, जिसमें लक्ष्मण लंबे समय में सफलता के लिये एक 'मॉडल' तैयार करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। 

सबसे बड़ी चिंता अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की जगह लेने वाले खिलाड़ी को ढूंढने की है। सूत्र ने कहा, ''बोर्ड के सामने यह भी समस्या है। उम्मीद करते हैं कि महिलाओं की इंडियन प्रीमियर भविष्य के लिये प्रतिभाओं को तराशने में मदद करेगी।'' लक्ष्मण और पुरूष टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से आगे बढ़ने के लिये सलाह लिए जाने की उम्मीद है। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।