भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से हटे रमेश पवार, ऋषिकेश कानित्कर को मिला बैटिंग कोच का जिम्मा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से रमेश पवार को एक बार फिर हटा दिया गया है, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानित्कर को महिला टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है। BCCI ने इसकी जानकारी दी।

इस खबर को सुनें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम के नए बैटिंग कोच ऋषिकेश कानित्कर होंगे। वहीं टीम के पूर्व हेड कोच रमेश पवार नैशनल क्रिकेट एकैडमी (एनसीए) में वीवीएस लक्ष्मण से जुड़ेंगे। 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत मुंबई में होगी और इसी सीरीज के साथ कानित्कर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
बैटिंग कोच बनने को लेकर कानित्कर ने कहा, 'सीनियर महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच बनना सम्मान की बात है। मुझे इस टीम में काफी संभावनाएं नजर आती हैं, यहां युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिक्सचर है। मुझे लगता है कि यह टीम आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार है। बैटिंग कोच के तौर पर आने वाला समय रोमांचक होगा।'
एनसीए में वीवीएस लक्ष्मण हेड ऑफ क्रिकेट हैं। बीसीसीआई के रिस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल के तहत रमेश पवार अब एनसीए में लक्ष्मण के साथ काम करेंगे। पवार ने कहा, 'महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर मेरा सफर अच्छा रहा। एनसीए में अपने नए रोल को लेकर मैं एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि नए टैलेंट को संवारने में मेरा अनुभव कुछ काम आएगा।' वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'रमेश पवार हमारे साथ स्पिन बॉलिंग कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि उनके अनुभव का फायदा हमें एनसीए में मिलेगा।'