RR vs RCB मैच में पड़े 13 छक्के, अब राजस्थान रॉयल्स 78 घरों में लगवाएगी सोलर पैनल
IPL 2024 के राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में कुल 13 छक्के पड़े। इस वजह से राजस्थान रॉयल्स को 78 घरों में सोलर पैनल लगवाने होंगे, क्योंकि RCB के साथ टीम ने पिंक प्रॉमिस किया था।
आईपीएल 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली। जयपुर में खेले गए मैच में आरसीबी को आरआर ने 6 विकेट से हराया। इस मैच में कुल 13 छक्के लगे। 7 छक्के आरसीबी की ओर से लगे और 6 छक्के राजस्थान के बल्लेबाजों ने जड़े। इस वजह से राजस्थान रॉयल्स को 78 घरों को सोलर एनर्जी से रोशन करना होगा। ऐसा क्यों है, इसके पीछे की पूरी कहानी जान लीजिए।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने एक पहल शुरू की है, जिसे पिंक प्रॉमिस नाम दिया गया है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच इसी पहल का हिस्सा था। इस दौरान महिलाओं को हर क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य को आगे रखा गया। हजारों की संख्या में महिलाओं को इस मैच के लिए एंट्री मिली। इससे पहले आरआर ने एक और ऐलान किया था कि जितने छक्के इस मैच में लगेंगे, उसके रनों के बराबर घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः LSG vs GT live Score IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, मयंक का दिखेगा तूफान
राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में कुल 13 छक्के लगे। इस तरह कुल 78 घरों में सोलर एनर्जी की व्यवस्था राजस्थान रॉयल्स की ओर से की जाएगी। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पिंक प्रॉमिस पहल को शुरू किया गया। इसी के तहत ग्रामीण इलाकों के 78 घरों में सोलर एनर्जी की व्यवस्था होगी। आरआर के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इसकी जानकारी दी गई है कि 78 घरों को सोलर पॉवर दी जाएगी।
वैसे भी भारत सरकार भी सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रही है अच्छी खासी सब्सिडी इन पर दी जा रही है। आईपीएल में कई टीमें इस तरह की पहल करती हुई नजर आती हैं। आरसीबी कई बार से गो ग्रीन इनिशिएटिव चला रही है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपनी अलग पहल के साथ एक मैच खेलती है। इसके अलावा खुद आईपीएल की ओर से प्लेऑफ के दौरान ऐसी पहल शुरू की जाती है कि हर डॉट बॉल के लिए पौधे लगाने का ऐलान होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।