फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019: वरुण आरोन ने काउंटी क्रिकेट को दिया अपनी सक्सेस का क्रेडिट

IPL 2019: वरुण आरोन ने काउंटी क्रिकेट को दिया अपनी सक्सेस का क्रेडिट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एक गेंदबाज के रूप में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया। आरोन ने नई गेंद...

IPL 2019: वरुण आरोन ने काउंटी क्रिकेट को दिया अपनी सक्सेस का क्रेडिट
भाषा।,कोलकाता। Fri, 26 Apr 2019 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एक गेंदबाज के रूप में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया। आरोन ने नई गेंद से तीन ओवर में दस रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने इनस्विंगर पर क्रिस लिन (0) और शुभमन गिल (14) को आउट किया। पिछले साल आईपीएल में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने के बाद लीसेस्टरशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले आरोन ने कहा,'मैं हमेशा से इनस्विंग गेंदबाजी करता आया हूं लेकिन काउंटी खेलने के बाद इसमें इजाफा हुआ है।'

Read Also: IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बताया टीम की सफलता का राज

इस साल राजस्थान रॉयल्स के वरुण आरोन ने खेले हैं सिर्फ 2 मैच
उन्होंने कहा कि वह फिर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वरुण आरोन ने कहा,'मैं आईपीएल के बाद फिर काउंटी क्रिकेट खेलूंगा। मुझे पिछले साल बहुत मजा आया। मुझे नहीं पता कि किस टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि मैं सत्र के बीच में जाऊंगा। यह मौजूदा खिलाड़ियों की उपलब्धता, उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने सत्र का दूसरा ही मैच खेला। उन्होंने कहा,'यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है और प्रबंधन का फैसला होता है। मैं पूरी तरह से फिट था।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें