फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: क्या क्रिस मौरिस राजस्थान रॉयल्स का पैसा कराएंगे वसूल, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IPL 2021: क्या क्रिस मौरिस राजस्थान रॉयल्स का पैसा कराएंगे वसूल, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आईपीएल 14 का...

IPL 2021: क्या क्रिस मौरिस राजस्थान रॉयल्स का पैसा कराएंगे वसूल, पहले मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Apr 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आईपीएल 14 का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वोअपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 12 अप्रैल को मुंबई में खेलेगी।  पिछले सीजन में आठवें नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स इस बार संजू सैमसन की अगुवाई में खेलेगी।

आईपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल नीलामी में 8 नए खिलाड़ियों को खरीदा। इस बार राजस्थान रॉयल्स  की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के ऑलरांउडर क्रिस मॉरिस को टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो आईपीएल इतिहास की सबसे मंहगी बोली है। एक बार की आईपीएल विजेता टीम में जोस बटलर, बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी भी हैं और टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का साथ देने के लिए क्रिस मौरिस हैं। आर्चर शुरुआत के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। बैटिंग में  यशस्वी जायसवाल और लियाम लिविंगस्टोन के आने से बल्लेबाजी में भी संतुलन नजर आ रहा है। वहीं शिवम दुबे और राहुल तेवतिया टीम में ऑलराउंडर की कमी पूरी करेंगे आइए नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग XI पर।

राजस्थान रॉयल्स की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान), बेन सटोक्स, जोस बटलर,  मनन वोहरा, रियान पराग, राहुल तेवतिया,  यशस्वी जायसवाल, क्रिस मौरिस, शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान, श्रेयस गोपाल।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम- संजू सैमसन (कप्तान), बेन सटोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मौरिस, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, आकाश सिंह, केसी करियप्पा और कुलदीप यादव।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें