सूर्यकुमार यादव को मिला अल्टीमेटम? वनडे सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान
क्या सूर्यकुमार यादव को अल्टीमेटम मिल गया है? खराब फॉर्म के बावजूद वे वनडे टीम का हिस्सा हैं और वर्ल्ड कप के लिए भी चुने गए हैं, लेकिन सीरीज से पहले टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ और ही बयान दिया है।

भारत की वनडे टीम में जब सूर्यकुमार यादव को लगातार मौके मिले और वे उन मौकों का फायदा नहीं उठा सके तो टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठे। यहां तक कि उनको एशिया कप 2023 के बाद वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किया गया है। उनका प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं है, लेकिन वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज हैं। यही कारण है कि टीम उनका सपोर्ट कर रही है, लेकिन शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनको एक तरह से अल्टीमेटम मिल गया है।
दरअसल, जब सूर्यकुमार यादव आखिरी बार भारत में वनडे सीरीज खेलने उतरे थे तो वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ ही खेले थे और लगातार तीन मैचों में पहली-पहली गेंद पर आउट हुए थे। इसके बाद भी वे कई वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। बावजूद इसके वे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा हैं और मैनेजमेंट उनका पूरा सपोर्ट कर रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखती है।
ये भी पढ़ेंः भारत में खेली गई India vs Australia ODI सीरीजों के परिणाम क्या रहे हैं, जानिए
वहीं, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वनडे में स्थिति बदल देंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में मौका मिलेगा।" द्रविड़ के इस बयान से साफ लगता है कि अगर सूर्या पहले दो मैचों में नहीं चलते हैं तो फिर उनका आगे खेलना काफी मुश्किल होगा, भले ही वह विश्व कप टीम में शामिल हैं।
