सूर्यकुमार यादव के वनडे में प्रदर्शन को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया परफेक्ट जवाब, क्या आगे मिलेगा मौका?
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्या वनडे इंटरनेशनल में लंबे समय तक खेल पाएंगे? इसको लेकर लगातार बहस हो रही है। अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर अपना पक्ष रखा है।

सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर विराजमान हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल में इस बल्लेबाज का लगातार फ्लॉप शो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में प्लेइंग XI में जगह मिली और दोनों मैचों में वह खाता भी नहीं खोल पाए। सूर्यकुमार यादव इन दो पारियों के बाद से आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही सूर्यकुमार यादव के वनडे में प्रदर्शन पर बात कर चुके हैं और अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलकर अपनी बात रखी है।
अख्तर की भविष्यवाणी- बाबर, सचिन और कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा
चेन्नई में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, 'हां, बिल्कुल श्रेयस अय्यर का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। वह उन लड़कों में से एक है, जिसको हम नंबर-4 पर बैटिंग करते देखना चाहते हैं और उसको इस पोजिशन पर काफी समय दिया गया है। सूर्यकुमार यादव को लेकर ज्यादा चिंता नहीं है, वह मिचेल स्टार्क की दो खतरनाक गेंदों पर आउट हुआ था।'
कोहली और रोहित हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, चाहिए सिर्फ दो रन
द्रविड़ ने आगे कहा, 'सूर्यकुमार यादव के बारे में एक चीज है कि वह वनडे फॉर्मेट के बारे में सीख रहा है, टी20 फॉर्मेट कुछ अलग होता है। भले वह भारत के लिए ज्यादा समय से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहा है, लेकिन वह करीब 10 साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुका है। ऐसा टूर्नामेंट जो काफी हद तक इंटरनेशनल क्रिकेट जैसा ही है।'
द्रविड़ ने कहा, 'वह कई सारे हाइ प्रेशर वाले टी20 मैच खेल चुका है, लेकिन वनडे क्रिकेट की बात करें तो डोमेस्टिक लेवल पर आईपीएल जैसा कोई टूर्नामेंट नहीं होता है। आपको कई सारे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने होते हैं। वह काफी टी20 क्रिकेट खेल चुका है, लेकिन मुझे लगता है कि उसने ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। हमें उसे कुछ समय देना होगा और उसके साथ थोड़ा धैर्य दिखाना होगा।'