फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली के 500वें मैच में क्या अश्विन-जडेजा के पूरे करेंगे 500 विकेट? निशाने पर कुंबले-भज्जी का महारिकॉर्ड

विराट कोहली के 500वें मैच में क्या अश्विन-जडेजा के पूरे करेंगे 500 विकेट? निशाने पर कुंबले-भज्जी का महारिकॉर्ड

अश्विन और जड्डू की जोड़ी के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 498 विकेट दर्ज हैं। अगर यह जोड़ी आज अगर दो विकेट लेती है तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन जाएगी।

विराट कोहली के 500वें मैच में क्या अश्विन-जडेजा के पूरे करेंगे 500 विकेट? निशाने पर कुंबले-भज्जी का महारिकॉर्ड
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 23 Jul 2023 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में जारी दूसरे टेस्ट स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद खास है। दरअसल, यह किंग कोहली के करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच है और मुकाबले में उन्होंने 76वां शतक जड़ यादगार बना दिया है। अब टीम इंडिया के दो धाकड़ स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के पास भी इस टेस्ट को और यादगान बनाने का मौका है। दरअसल, यह जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के बेहद नजदीक है, वहीं अगर इस जोड़ी को इस मैच में चार और सफलताएं मिल जाती है तो वे पूर्व लीजेंड जोड़ी अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

IND W vs BAN W: हरमनप्रीत कौर के सपोर्ट में उतरी स्मृति मंधाना, कहा 'पुरुष क्रिकेट में भी तो...'

अश्विन और जड्डू की जोड़ी के नाम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 498 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने इसमें 272 तो जडेजा ने 226 विकेट चटकाए हैं। अगर यह जोड़ी आज अगर दो विकेट लेती है तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन जाएगी। फिलहाल कुंबले और भज्जी की एकमात्र भारतीय जोड़ी है जिसने साथ मिलकर यह आंकड़ा छुआ है।

IND vs WI: रहाणे-अश्विन ने बोरिंग मैच में फूंकी जान, डेड पिच पर भारत बेहाल; जानें तीसरे दिन की 5 बड़ी बातें

वहीं अगर अश्विन-जड्डू दूसरे टेस्ट में कुल 4 विकेट चटकाते हैं तो वह कुंबले और भज्जी को पछाड़ भी सकते हैं। जी हां, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने साथ मिलकर खेले 54 मैचों में कुल 501 विकेट चटकाए हैं। अगर अश्विन-जडेजा इस मैच में 4 विकेट निकालते हैं तो यह भारत की सबसे सफल जोड़ी बन जाएगी।

बता दें, वर्ल्ड क्रिकेट में जेम्स एंडरसन व स्टुअर्ट ब्रॉड और शेन वॉर्न व ग्लेन मैक्ग्रा की दो ऐसी जोड़ी है जो 1000 से अधिक विकेट निकालने में कामयाब रही है। एंडरसन-ब्रॉड इस लिस्ट में 1034 विकेट के साथ टॉप पर हैं, वहीं वॉर्न और मैक्ग्रा 1001 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर।

IND vs WI: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इसे बताया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा दुशमन, जानें किस पर साधा निशाना

विराट कोहली के हर 100वें इंटरनेशनल मैच में भारतीय खिलाड़ी कुछ ना कुछ तगड़ा रिकॉर्ड बनाते हैं, अगर अश्विन और जडेजा यह कारनामा करते हैं तो उनका नाम भी इस सूची में जुड़ जाएगा।

विराट कोहली का 100वां मैच - विराट कोहली के 100वें इंटरनेशनल मैच में सचिन ने 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

विराट कोहली का 200वां मैच - कोहली के 200वें इंटरनेशनल मैच में अंबाती रायडू ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था।

न्यूजीलैंड के लिए खेलेगा साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी, एक साल बाद काइल जैमीसन की टीम में वापसी

विराट कोहली का 300वां मैच - कोहली के 300वें इंटरनेशनल मैच में धोनी/भुवी की जोड़ी ने सफल रनचेज में 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया (131/7 से 231/7 बनाम श्रीलंका)

विराट कोहली का 400वां मैच - कोहली के 400वें इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव ने वनडे में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय बनकर रिकॉर्ड बनाया, वहीं रोहित ने वनडे में 8वीं बार 150 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।

विराट कोहली का 500वां मैच- ?

बात मुकाबले की करें तो भारत के 438 रनों के सामने मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं, वह अभी भी टीम इंडिया से 209 रन पीछे हैं। भारत के लिए जडेजा ने इस दौरान 2 तो अश्विन ने 1 विकेट चटकाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें