PBKS VS KKR IPL 2023 Highlights : पंजाब किंग्स की जीत में चमके राजपक्षे और अर्शदीप, कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया
PBKS VS KKR IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन से हरा दिया है। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका।
PBKS VS KKR IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 में बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 7 रन से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे। लेकिन भारी बारिश होने के कारण मैच को रोकना पड़ा और उस समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम डकवर्थ लुईस नियम से 7 रन पीछे थी। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने 35 और 'इंपैक्ट प्लेयर' वेंकटेश अय्यर ने 34 रन बनाए। पंजाब के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
फ्लड लाइट खराब होने से केकेआर की पारी आधा घंटा देरी से शुरू हुई। इसके बाद अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही मनदीप सिंह (दो) और अनुकूल राय (चार) को अतिरिक्त उछाल लेती गेंदों पर आउट करके केकेआर की रणनीति गड़बड़ा दी। नाथन एलिस ने गेंद संभालते ही रहमानुल्लाह गुरबाज (16 गेंदों पर 22 रन, तीन चौके, एक छक्का) के तेवरों पर विराम लगाया। इस तरह से केकेआर ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 46 रन बनाए।
सिकंदर रजा ने कप्तान नितीश राणा (17 गेंदों पर 24 रन, तीन चौके, एक छक्का) को प्वाइंट पर कैच कराया और फिर राहुल चाहर की गेंद पर नए बल्लेबाज रिंकू सिंह (चार) का कैच लेकर केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन कर दिया। इसके बाद रसेल और वेंकटेश ने छठे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। रसेल ने करेन गेंद पर छक्का और चौका जड़ने के बाद शार्ट पिच गेंद पर एक विकेट पर खड़े रजा को कैच दे दिया। करेन के इस ओवर में हालांकि 18 रन बने जिसमें शार्दुल ठाकुर का छक्का भी शामिल है। रसेल ने अपनी 19 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अर्शदीप ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में ही वेंकटेश को आउट करके केकेआर की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब ठाकुर आठ और सुनील नारायण सात रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की। लेकिन 23 के निजी स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शिखर धवन ने भानुका राजपक्षे के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। भानुका अर्धशतक बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। भानुका ने 32 गेंद में 50 रन बनाए। इसके बाद जितेश शर्मा ने 11 गेंद में 21 रन बनाए। इस बीच कप्तान शिखर धवन 29 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। सिंकदर रजा 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन 17 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहरुख ने 7 गेंद में नाबाद 11 रन बनाए। पंजाब के लिए भानुका राजपक्षे ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टिम साउदी ने दो, उमेश यादव, सुनील नरेन, वरुण को एक-एक विकेट मिला।
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Live Hindi Commentary
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders Live Score
Punjab Kings - 191/5 (20)
Kolkata Knight Riders - 146/7 (16)
7:46 PM- PBKS vs KKR Live: पंजाब ने कोलकाता को हराया
पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। केकेआर ने इसके जवाब में 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया।
7:25 PM- PBKS vs KKR: बारिश के कारण रुका मैच
कोलकाता की पारी की शुरुआत से पहले लाइट की वजह से 25 मिनट की देरी हुई और अब ज्यादा बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा है। डकवर्थ लुईस नियम से केकेआर टीम 7 रन पीछे है।
7:19 PM- PBKS vs KKR Live : वेंकटेश अय्यर भी लौटे पवेलियन
इंपैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर 28 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अर्शदीप ने अय्यर को आउट करके मैच में तीसरा विकेट लिया।
7:10 PM- PBKS vs KKR: आंद्रे रसेल हुए आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल 19 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
7:02 PM- PBKS vs KKR Live : मोहाली में बारिश
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी मैच में बारिश शुरू हो गई हैं। हालांकि ये देखना बाकी है कि मैच जारी रहेगा या बारिश के खलल के बाद रोकना पड़ेगा।
6:56 PM- PBKS vs KKR: अय्यर और रसेल से जीत की उम्मीद
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 42 गेंद में 92 रन चाहिए। क्रीज पर इस समय रसेल और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं।
6:45 PM- PBKS vs KKR Live : कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौटी
नीतीश राणा की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पांच विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान राणा 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिंकु सिंह भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
6:30 PM- PBKS vs KKR: पावरप्ले में पंजाब ने झटके तीन विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 46 रन बनाए हैं। टीम ने गुरबाज, मनदीप और रॉय के विकेट गंवाए हैं।
6:20 PM- PBKS vs KKR Live : गुरबाज हुए क्लीन बोल्ड
रहमानुल्लाह गुरबाज 16 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। नाथिन एलिस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
6:12 PM- PBKS vs KKR: कोलकाता के लिए वेंकटेश बने इंपैक्ट प्लेयर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा है। वह वरुण चक्रवर्ती की जगह लेंगे। इससे पहले पंजाब ने ऋषि धवन को इंपैक्ट प्लेयर बनाया। वह भानुक राजपक्षे की जगह आए।
6:08 PM- PBKS vs KKR Live : केकेआर का दूसरा विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरे ओवर में डबल झटके दिए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मनदीप को आउट किया और आखिरी गेंद पर अनुकुल रॉय को अपना शिकार बनाया।
5:58 PM- PBKS vs KKR: कोलकाता को लगा पहला झटका
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया है। टीम के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
5:52 PM- PBKS vs KKR Live : खराब रोशनी के कारण मैच रुका
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल 2023 का दूसरा मैच खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा। करीब 25-26 मिनट के बाद दूसरी पारी शुरू हुई।
5:32 PM- PBKS vs KKR: लाइट के कारण हुई देरी
खराब रौशनी और लाइट ना जलने के कारण दूसरी पारी को शुरू होने में देरी हो रही है। करीब 10 मिनट से खिलाड़ी मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
5:30 PM- PBKS vs KKR Live : पंजाब ने किया इंपैक्ट प्लेयर का यूज
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में ऋषि धवन को इंपैक्ट प्लेयर बनाया है। वह भानुक राजपक्षे की जगह आए हैं।
5:13 PM- PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने बनाए 191 रन
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए भानुका ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन ने नाबाद 26 रन बनाए।
5:10 PM- PBKS vs KKR Live : पंजाब का पांचवां विकेट गिरा
पंजाब के बल्लेबाज सिंकदर रजा 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। नरेन ने उन्हें कैच आउट करवाया। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।
4:57 PM- PBKS vs KKR: कोलकाता की वापसी
धवन के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। रजा 15 रन और करन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
4:46 PM- PBKS vs KKR Live : कप्तान शिखर धवन भी लौटे पवेलियन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 15वें ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए हैं। धवन ने 29 गेंद में 40 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया। पारी में शिखर ने 6 चौके लगाए।
4:40 PM- PBKS vs KKR: जितेश शर्मा हुए आउट
जितेश शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद आउट हो गए हैं। उन्होंने 11 गेंद में 21 रन बनाए। पंजाब का ये तीसरा विकेट गिरा है।
4:30 PM- PBKS vs KKR Live : पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
बल्लेबाज भानुका राजपक्षे अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
4:25 PM- PBKS vs KKR: भानुका राजपक्षे ने ठोकी फिफ्टी
भानुका राजपक्षे ने 30 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे भानुका ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की।
4:20 PM- PBKS vs KKR Live : पंजाब के 100 रन पूरे
पंजाब किंग्स ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं। शिखर धवन 29 और राजपक्षे 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
4:10 PM- PBKS vs KKR Live : धवन और भानुका ने पारी को संभाला
दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने बहुत अच्छे तरीके से पारी को संभाला है। भानुका अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
3:52 PM- PBKS vs KKR: पावरप्ले में पंजाब का दबदबा
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पावरप्ले में पंजाब की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। पंजाब ने इस दौरान प्रभसिमनर के रूप में एक विकेट गंवाया, जोकि 23 रन बनाकर आउट हुए।
3:45 PM पंजाब किंग्स ने 4 ओवर में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। धवन 10 और भानुका 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3:38 PM पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 12 गेंद में 23 रन बनाए।
3:22 PM टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बयान
टॉस के बाद शिखर धवन ने कहा- हमने भी पहले गेंदबाजी की होती। हमारे पास एक संतुलित टीम है। उम्मीद है हम अच्छा करेंगे। टीम की तैयारी अच्छी रही है और हम मैच में पलड़ा भारी रखने की कोशिश करेंगे। एक अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहा हूं। हम ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब हैं और मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। हमारे विदेशी खिलाड़ी- भानुका, नाथन एलिस, और सैम करन, चौथे का नाम याद नहीं है।''
टॉस जीतने के बाद नीतीश राणा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां पिछले दो दिन बारिश हुई है तो नमी रहेगी। मै बहुत उत्साहित हूं क्योंकि बहुत कम लोगों को ये मौका मिलता है। इंपैक्ट प्लेयर अभी शुरुआती दौर में हैं। हम देखेंगे कि जो निर्णय ले रहे हैं वो सही साबित हो।''
3:13 PM दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
3:03 PM कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
2:52 PM कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपने कोच चंद्रकांत पंडित पर काफी निर्भर करेगी जो बेहद कुशल रणनीतिकार हैं और नियमित कप्तान अय्यर की गैरमौजूदगी में राणा पर उनकी योजनाओं को लागू करने का दारोमदार होगा।
2:43 PM पंजाब किंग्स की टीम ने हरफनमौला सैम करन पर 18 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए है जो गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है। टीम के पास जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का भी विकल्प होगा जो बल्ले से शानदार लय में है और ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है।
2:35 PM कागजों पर केकेआर के मुकाबले पंजाब की टीम थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है जिसे घरेलू मैदान का भी फायदा मिलेगा। टीम को हालांकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गये है।
2:25 PM दोनों टीमों का स्क्वॉड:
पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायदे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एन जगदीसन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, डेविड विसे, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा
2:15 PM नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन शुरू हो गया है। सीजन के पहले मुकाबले गुजरात ने चेन्नई को हराया और आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।