फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपंजाब किंग्स भी उपलब्ध कराएगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, इस संस्था से मिलाया हाथ

पंजाब किंग्स भी उपलब्ध कराएगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, इस संस्था से मिलाया हाथ

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध कराने के लिए निजी संस्था राउंड टेबल इंडिया(आरटीआई) और लोगों से धन एकत्रित करने वाले मंच...

पंजाब किंग्स भी उपलब्ध कराएगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, इस संस्था से मिलाया हाथ
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 25 May 2021 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध कराने के लिए निजी संस्था राउंड टेबल इंडिया(आरटीआई) और लोगों से धन एकत्रित करने वाले मंच कीटो.ओआरजी के साथ हाथ मिलाया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बताया कि पंजाब किंग्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए धनराशि देगा। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को बाद में रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

IPL 2021: Video में देखें कैसे कोविड-19 एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रो पड़े टिम सीफर्ट

इसमें कहा गया है कि, 'आरटीआई यह सत्यापित करेगा कि किस रोगी को उसके घर पर या धर्मार्थ चिकित्सा संस्थान के जरिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा। वापसी पर कन्सेंट्रेटर को अगले रोगी को देने से पहले साफ और कीटाणुरहित किया जाएगा।' इसके अनुसार, 'संकट से उबरने के बाद इन मशीनों को अस्पतालों को दान कर दिया जाएगा जहां अस्थमा और सांस संबंधी रोगियों के लिए इनकी जरूरत पड़ेगी।'

PSL 2021: नसीम शाह ने तोड़ा कोविड-19 प्रोटोकॉल, मिली यह बड़ी सजा

पंजाब के इस नेक काम से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी कोविड-19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 2 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का ऐलान किया। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की नई खेप संबंधित केंद्रों को भेजी। दोनों भाईयों ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिए 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें