फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPulwama Terror Attack: सचिन ने बताया- कायराना, सहवाग बोले- सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे

Pulwama Terror Attack: सचिन ने बताया- कायराना, सहवाग बोले- सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हमले से खेल जगत भी काफी सदमे में है। खेल जगत के दिग्गजों में इस हमले को...

Pulwama Terror Attack: सचिन ने बताया- कायराना, सहवाग बोले- सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Feb 2019 09:32 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। इस हमले से खेल जगत भी काफी सदमे में है। खेल जगत के दिग्गजों में इस हमले को लेकर काफी रोष है। क्रिकेट और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

सीआरपीएफ का काफिला जब दोपहर में हाइवे से गुजर रहा था, उसी वक्त यह आतंकी हमला हुआ। जिस बस को निशाना बनाया गया, उसमें 42 जवान सवार थे। इस हमले में 40 जवानों के शहीद हो गए हैं। यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में हुआ।

Pulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए आतंकवादी हमले को घृणित और कायराना करार दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया-  'कायरता और नीच हरकत... मेरा दिल उन सभी परिवार वालों का दर्द महसूस कर सकता है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मेरी दिल से प्रार्थना है कि जो घायल हैं, वे जल्दी ठीक हों। आपकी प्रतिबद्धता को सलाम।'

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस कायराना हमले ने बहुत दर्द पहुंचाया है। इसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं। दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। उम्मीद करता हूं घायल जवान जल्दी ठीक होंगे।' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा- सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे।

मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, 'सीआरपीएफ जवानों पर हुए आंतकी हमले के बारे में सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। हमले में हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं। प्रार्थना करता हूं कि यह कायराना हमला करने वालों को जल्दी सबक मिलेगा।'

शिखर धवन ने ट्वीट किया- इस खबर को सुनकर गहरा दुख पहुंचा है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करता हूं। हमले में शहीद जवान और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।

रोहित शर्मा ने लिखा, 'जो हुआस उससे हैरान और भयभीत हूं। जिस दिन हम सभी ने प्रेम दिवस (वैलेंटाइन-डे) मनाया, कुछ कायरों ने नफरत फैला दी।'

भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'पुलवामा में हमले के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। शहीद सैनिकों को मेरी विनम्र श्रंद्धांजलि। मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'पुलवामा में हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों पर हुए नृशंस हमले के बारे में सुनकर दुख और पीड़ा हुई। इस हमले में हमारे कई वीर जवान शहीद हुए हैं। हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

सुरेश रैना ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा है। शहीद जवानों के परिवार के साथ मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं हैं।

ओलंपिक पदक विजेता बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, 'कश्मीर आतंकवादी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।' 

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, बबीत फोगाट और योगेश्वर दत्त ने भी इस हमले के साजिशकर्ताओं की निंदा की। 

राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को एक फिदायीन आतंकी ने विस्फोटकों से भरी अपनी स्कॉर्पियो को सीआरपीएफ काफिले की बस में भिड़ा दिया, जिसके बाद हुए भयंकर विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले में घायल हुए कई अन्य जवान अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसे जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दशक में सबसे भीषण आतंकी हमला बताया जा रहा है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें