फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPulwama Terror Attack: पाकिस्तान को नहीं देंगे खेल का सामान, मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने किया ऐलान

Pulwama Terror Attack: पाकिस्तान को नहीं देंगे खेल का सामान, मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने किया ऐलान

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों (Pulwama Terror Attack) को लेकर मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने भी बड़ा फैसला लिया है। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने फैसला लिया है कि पाकिस्तान को स्पोर्ट्स का सामान नहीं...

Pulwama Terror Attack: पाकिस्तान को नहीं देंगे खेल का सामान, मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने किया ऐलान
दिशांत त्रिवेदी,मेरठWed, 20 Feb 2019 09:04 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों (Pulwama Terror Attack) को लेकर मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने भी बड़ा फैसला लिया है। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री ने फैसला लिया है कि पाकिस्तान को स्पोर्ट्स का सामान नहीं देंगे। कहा है कि जो देश आतंक को पालता है, ऐसे देश के खिलाड़ियों को हम किसी भी स्पोर्ट्स का सामान नहीं देंगे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डिबार करने की आवाज भी उठाई। 

मेरठ का स्पोर्ट्स सामान दुनियाभर में मशहूर है। सभी देश के खिलाड़ी यहां सामान लेने आते हैं। मेरठ में क्रिकेट का सामान प्रमुख रूप से एसएस, बीडीएम, पीआर कंपनी बनाती हैं। इन सभी कंपनियों ने एक सिरे से पाकिस्तान से किनारा कर लिया है। सभी का कहना है कि अब हम किसी भी सूरत में पाकिस्तान को क्रिकेट का सामान नहीं भेजेंगे। 

मोहाली-जयपुर के बाद HPCA ने भी हटाईं 13 पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

वहीं दूसरी ओर, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों के सामान बनाने वाले विनेक्स स्पोर्ट्स और कोक्सटोन स्पोर्ट्स के मालिकों ने भी साफ कहा कि हम भी पाकिस्तान को अपना माल नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान का बहिष्कार करने का वक्त अब आ गया है। 

सभी ने एक स्वर में कहा कि व्यापार करने के लिए दुनिया के कई देश हैं। हम वहां व्यापार कर लेंगे, लेकिन पाकिस्तान के साथ व्यापार किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा। सभी ने कहा कि क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी ही नहीं बल्कि सभी खेलों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के बहिष्कार करने का वक्त आ गया है। 

पीसीबी को किया जाए डिबार
मेरठ के स्पोर्ट्स गुड्स के उद्यमियों का कहना है कि आईसीसी को बीसीसीआई से मिलकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को डिबार करना चाहिए। इस तरह के देश की जरूरत क्रिकेट में नहीं है जो आतंकवाद को बढ़ावा देता हो। 

ICC के CEO बोले: विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव नहीं, कारगिल युद्ध के दौरान भी हुआ था भारत vs पाकिस्तान मैच

बीडीएम के डायरेक्टर राकेश महाजन ने कहा, 'पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अब हम किसी कीमत पर सामान नहीं देंगे। आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को डिबार करना चाहिए। इसके लिए बीसीसीआई को भी आगे आना होगा।'

एसएस स्पोर्ट्स के डायरेक्टर जतिन सरीन ने कहा, 'हमने पाकिस्तान से पहले भी किनारा कर दिया था। अब फिर किनारा करने का फैसला लिया है। कुछ लोग हमारी कंपनी का डुप्लीकेट सामान बनाकर पाकिस्तान तक पहुंचा रहे हैं, अब इस पर अंकुश लगाया जाएगा।'

पीआर स्पोर्ट्स के क्षितिज अग्रवाल, 'स्पोर्ट्स इंडस्ट्री शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देती है। हम पाकिस्तान को किसी भी प्रकार का सामान नहीं देंगे। उनके यहां से कोई खिलाड़ी आएगा तो उसको बाहर से भी भगा देंगे। ऐसे देश के लोगों की हमारे यहां जरूरत नहीं है।'

विनेक्स स्पोर्ट्स के आशुतोष भल्ला ने कहा, 'आतंकियों ने जो हरकत की है, उसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। हम एथलेटिक्स समेत कई खेलों का सामान बनाते हैं। हम पाकिस्तान को सामान नहीं भेजेंगे। सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।'

भज्जी का है कहना- वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करे भारत

कोक्सटोन के एमडी विनीत डाबर ने कहा, 'हमारे यहां स्पोर्ट्स के कई सामान बनते हैं। हम पाकिस्तान को सामान नहीं भेजेंगे। पाकिस्तान से हमारे यहां फुटबॉल आती है, हम पाकिस्तान से फुटबॉल भी नहीं लेंगे। पाकिस्तान से पूरा किनारा करेंगे।'

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. युद्धवीर सिंह ने कहा, 'आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पाकिस्तान ने जो किया है, उसका जवाब उसी की भाषा में देना चाहिए। स्पोर्ट्स इंड्रस्टी ने यह संदेश पाकिस्तान को दे दिया है। यदि गलत करोगे तो इसको भुगतने के लिए तैयार रहो।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें