फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में KSCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

Pulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में KSCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI), पंजाब क्रिकेट संघ (PCA), राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) और  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के बाद अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने भी अपने-अपने कायार्लय से...

Pulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में KSCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Feb 2019 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI), पंजाब क्रिकेट संघ (PCA), राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) और  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के बाद अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने भी अपने-अपने कायार्लय से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा लिया था।

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघों ने अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है।

मोहाली-जयपुर के बाद HPCA ने भी हटाईं 13 पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले का कड़ा विरोध जताते हुए और देश के जवानों के सपोर्ट में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली गई हैं।'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान से ज्यादा शहीद हुए थे। इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के विरोध का माहौल बन गया है। खेल जगत भी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहा है। 

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है। उन्होंने कहा था, ''यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए, वरना ऐसा चलता रहेगा।''

Pulwama Terror Attack: शहीदों के सम्मान में राजस्थान क्रिकेट ने उठाया बड़ा कदम

उन्होंने कहा, ''हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए। क्रिकेट या हॉकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए। गौतम गंभीर भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने की बात काफी वक्त से कहते आ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें