Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara says I hope fast bowlers can give us 20 wickets in every Test against South Africa

IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने जताई उम्मीद, दक्षिण अफ्रीका में तेज बॉलिंग यूनिट झटकेगी सभी 20 विकेट

सीनियर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भरोसा है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे और 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी सीरीज के हर टेस्ट में 20 विकेट हासिल...

Mohan Kumar पीटीआई, नई दिल्लीSun, 19 Dec 2021 12:02 PM
share Share
Follow Us on

सीनियर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भरोसा है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे और 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही आगामी सीरीज के हर टेस्ट में 20 विकेट हासिल करेंगे। भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और शनिवार को सभी टॉप बल्लेबाजों ने नेट सेशन में भाग लिया। पुजारा ने स्थानीय मीडिया से कहा, ''हमारे तेज गेंदबाज हमारा मजबूत पक्ष हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वे इन हालात का फायदा उठा पाएंगे और प्रत्येक टेस्ट मैच में हमारे लिए 20 विकेट हासिल करेंगे। जब भी हम विदेश में खेलते हैं तो वे दोनों टीम के बीच का अंतर साबित होते हैं।''

भारत के लिए 92 टेस्ट में 6589 रन बनाने वाले पुजारा ने कहा, ''अगर आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज देखें, यहां तक कि अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज देखें तो बॉलिंग यूनिट के तौर पर हमने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसा ही होगा।'' हाल के समय में विदेशी सरजमीं पर भारत की सफलता में तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। बिजी शेड्यूल और कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कारण कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेल जाएगा। यहां तक कि दौरे को छोटा कर दिया गया है और अब चार टी-20 मैच बाद में खेले जाएंगे।

पुजारा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और उनकी सहयोगी टीम के संदर्भ में कहा, ''अच्छी चीज यह है कि हमने भारत में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं। इसलिए अधिकांश खिलाड़ी लय में हैं और जब बात तैयारी की आती है तो हमारा सहयोगी स्टाफ शानदार है। वे हमारा अच्छा साथ दे रहे हैं और पहले टेस्ट से पूर्व अब भी हमारे पास पांच से छह दिन का समय है।'' भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका पहुंची और पुजारा का मानना है कि सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की तैयारी के लिए 10 दिन पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि तैयारी के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है और खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर बेताब हैं। यह हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीतने का बेस्ट मौका है। इसलिए हम सभी उत्सुक हैं।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें