फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPSL 2023: 'उम्मीद नहीं थी कि ऐसी इंजरी फिर हो जाएगी', धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमबैक को लेकर तोड़ी चुप्पी

PSL 2023: 'उम्मीद नहीं थी कि ऐसी इंजरी फिर हो जाएगी', धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमबैक को लेकर तोड़ी चुप्पी

Shaheen Afridi on his Comeback: धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले 10 हफ्तों से क्रिकेट से दूर हैं। वह चोट के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। हालांकि, शाहीन अब मैदान पर लौटने जा रहे हैं।

PSL 2023: 'उम्मीद नहीं थी कि ऐसी इंजरी फिर हो जाएगी', धाकड़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कमबैक को लेकर तोड़ी चुप्पी
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 03:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी लंबे वक्त तक घुटने की चोट से परेशान रहे। वह चोट की वजह से एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए लेकिन वह टी20 विश्व कप में वापसी करने में कामयाब रहे। हालांकि, शाहीन विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दोबारा चोटिल हो गए। दरअसल, कैच पकड़ने के दौरान शाहीन के घुटने में फिर से इंजरी हो गई, जिसकी वजह से वह 10 हफ्तों से क्रिकेट से दूर हैं। वह इस दौरान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल पाए।

हालांकि, शाहीन अब मैदान पर लौटने जा रहे हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 से कमबैक कर रहे हैं, जिसका आगाज 13 फरवरी से होगा। शाहीन लीग में एक बार फिर लाहौर कलंदर्स टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में लाहौर फ्रेंचाइजी ने पीएसएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था। शाहीन ने पीएसएल शुरू होने से पहले अपने कमबैक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि वह रिहैबिलिटेशन में किस स्थिति से गुजरे?

शाहीन ने कहा, ''मुझे कभी-कभी ट्रेनिंग में यह भी लगा कि अब और नहीं करना, क्योंकि एक ही मसल पर काम कर रहा था और वो ठीक नहीं हो रही थी। मुझे बहुत दफा जिम में लगा कि बस अब काफी हो गया है। लेकिन जब मैं यूट्यूब पर अपनी बॉलिंग देखता था तो सोचता था कि इतनी अच्छी परफॉर्मेंस की है। मैं यह सोचकर और पुश करता था।'

उन्होंने आगे कहा, ''बहुत मुश्किल होता है, जब कोई फास्ट बॉलर खेल रहा हो और फिर इस तरह की इंचरी हो जाए। वर्ल्ड कप से पहले भी इंजरी हुई, जिसकी वजह से मैंने काफी क्रिकेट मिस किया। फिर वर्ल्ड कप के लिए थोड़ा सा फिट हुआ। मैं वर्ल्ड कप खेला लेकिन उम्मीद नहीं थी कि फाइनल में ऐसी इंजरी हो जाएगी। इसके बाद मैंने सोचा कि अब पूरी तरह ठीक होकर ही लौटूंगा। अब मैं रिदम में आ गया हूं।''

गौरतलब है कि शाहीन ने दिसंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले हैं। वह अपने चार साल के करियर में 219 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें