'मैं डर गया था कि क्या हो गया', टीम इंडिया के बुलावे पर क्यों घबरा गए थे पृथ्वी शॉ? खुद सुनाया कमबैक कंफर्मेशन का दिलचस्प किस्सा
Prithvi Shaw on his Team India Comeback: सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक तीनों फॉर्मेट में केवल 12 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं।

इस खबर को सुनें
मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। सीरीज का आगाज शुक्रवार (27 जनवरी) से होने जा रहा है। पहला मैच रांची के मैदान पर खेला जाएगा। लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौटे शॉ का पहले मैच में मैदान पर उतरना मुश्किल है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। शॉ ने सीरीज शुरू होने से पहले अपने कमबैक कंफर्मेशन का दिलचस्प किस्सा सुनाया है, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेयर किया है।
शॉ ने कहा, ''मैं टीम का फिर से हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मैंने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए जब (13 जनवरी) भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो रात का समय था। मुझे लगता है कि करीब साढ़े दस बज रहे होंगे। मैं उस समय सो रहा था और मेरा फोन साइलेंट था। मैं जब वॉशरूम जाने के लिए उठा तो अपना फोन देखा। बहुत सारी कॉल्स थीं और ढेर सारे मैसेज आए हुए थे। फोन हैंग हो रहा था। मेरे मन में आया कि क्या हो गया है? मैं साथ ही डर गया था कि क्या हो गया है? उसके बाद जाकर मुझे पता चला कि मेरा टी20 स्क्वॉड में सेलेक्शन हो गया है।''
शॉ ने आगे बताया कि सेलेक्शन के बाद उनके पिता ने क्या सलाह दी। उन्होंने कहा, ''पिता जी बहुत खुश थे। जब मैं दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच खेलकर लौटा तो पिता से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि टीम में आ गए हो और अब फोकस रखो। अगर मैच खेलने का मौका मिले तो रन रन बनाओ और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाओ।'' गौरतलब है कि शॉ की घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद वापसी हुई है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाया। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।