फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: गावस्कर, गांगुली और द्रविड़ के इस खास क्लब में शामिल हुए पृथ्वी शॉ

INDvsWI: गावस्कर, गांगुली और द्रविड़ के इस खास क्लब में शामिल हुए पृथ्वी शॉ

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद बाद में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 8...

INDvsWI: गावस्कर, गांगुली और द्रविड़ के इस खास क्लब में शामिल हुए पृथ्वी शॉ
लाइव हन्दुस्तान टीम।,हैदराबाद। Sat, 13 Oct 2018 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद बाद में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने इसी टेस्ट सीरीज के राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार 134 रन की शतकीय पारी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 

पृथ्वी शॉ ने भारतीय क्रिकेटरों के एक खास क्लब में दर्ज कराया अपना नाम
पृथ्वी 70 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के एक खास क्लब में अपना नाम शामिल करा लिया है। पृथ्वी शॉ टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली दो पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले दिलावर हुसैन, कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं।
 

INDvsWI 2nd Test: पिछले 21 वर्षों में जो काम काई नहीं कर सका, उसे उमेश यादव ने कर दिखाया 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें