फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर ने किया एक्सप्लेन क्यों

टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर ने किया एक्सप्लेन क्यों

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट के और पृथ्वी शॉ टी20 फॉर्मेट में बेहतर खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी एक्सप्लेन की है।

टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल से बेहतर हैं पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर ने किया एक्सप्लेन क्यों
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Feb 2023 06:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित कर चुके हैं, लेकिन उनका यह जादू टी20 फॉर्मेट में देखने को नहीं मिला है। गिल का वनडे रिकॉर्ड जितना शानदार है, वहीं टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उतना ही साधारण है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हैं। गंभीर ने इस बात को पूरी तरह से एक्सप्लेन भी किया है।

क्रिकेटर्स पर भी चढ़ा 'पठान' का खुमार, तीसरे टी20 से पहले देखी फिल्म

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'गिल ने अभी तक टी20 क्रिकेट में कुछ खास लय नहीं दिखाई है। जब बात इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की होती है, तब कई बार आपको अलग टेम्पो पर खेलना होता है। उनका बेसिक गेम 50 ओवर गेम को सूट करता है। वहीं पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों का बेसिक खेल टी20 को सूट करता है। शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बेसिक गेम 50 ओवर गेम के लिए बना है। वह कितनी जल्दी टी20 फॉर्मेट को एडाप्ट कर पाते हैं, वह इस बात का फैसला करेगा कि इस फॉर्मेट में इनका भविष्य कैसा होता है।'

क्या आज का मैच खेलेंगे शॉ और चहल? आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी

गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि शुभमन गिल स्पिनरों के खिलाफ टर्निंग विकेट पर खुद को और बेहतर बनाने की जरूरत है, हमने बांग्लादेश में भी उनको संघर्ष करते देखा था। हां, यह बात एकदम सही है कि वह 50 फॉर्मेट ओवर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। आपको तब बैटिंग का मौका मिलता है, जब पांच फील्डर सर्कल के अंदर होते हैं, लेकिन आपको तब और बेहतर होने की जरूरत है, जब विकेट से टर्न मिलने लगता है। सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं बल्कि स्पिन के खिलाफ भी उनका टेस्ट होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें