फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटU19 World Cup 2023: शेफाली ब्रिगेड के चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, बोले- 'सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों...'

U19 World Cup 2023: शेफाली ब्रिगेड के चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, बोले- 'सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों...'

ICC Womens U19 T20 World Cup 2023: शेफाली वर्मा के नेतृतव में भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीत लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन बनने पर शेफाली ब्रेगिड को बधाई दी है।

U19 World Cup 2023: शेफाली ब्रिगेड के चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, बोले- 'सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों...'
Md.akram एजेंसी,नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 09:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के शुरुआती आयोजन में चैंपियन बनी भारतीय टीम को रविवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'' 

शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गये फाइनल में इंग्लैंड का सात विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया। सीनियर टीम  सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी।

भारत को फाइनल में 69 रन का लक्ष्य मिला। भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। तितास भारत की सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाए। अर्चना देवी (तीन ओवर में 17 रन) और पार्श्वी चोपड़ा (चार ओवर में 13 रन) ने भी दो-दो विकेट लिए। मन्नत कश्यप (13 रन पर एक विकेट), कप्तान शेफाली वर्मा (16 रन पर एक विकेट) और सोनम यादव (तीन रन पर एक विकेट) भी विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।