prasidh krishna conceded 22 runs in single over then register best figures on odi debut by an indian bowler IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में लुटा दिए थे 22 रन, फिर ऐसे बनाया अपने डेब्यू मैच को यादगार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़prasidh krishna conceded 22 runs in single over then register best figures on odi debut by an indian bowler

IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में लुटा दिए थे 22 रन, फिर ऐसे बनाया अपने डेब्यू मैच को यादगार

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत टेस्ट और टी-20 सीरीज के उलट जीत के साथ की है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रन की बड़ी जीत हासिल हुई, जिसके हीरो दो ऐसे खिलाड़ी रहे, जो...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 March 2021 11:03 AM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में लुटा दिए थे 22 रन, फिर ऐसे बनाया अपने डेब्यू मैच को यादगार

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत टेस्ट और टी-20 सीरीज के उलट जीत के साथ की है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रन की बड़ी जीत हासिल हुई, जिसके हीरो दो ऐसे खिलाड़ी रहे, जो अपने वनडे करियर का पहला मैच खेल रहे थे। हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या की और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की। जहां क्रुणाल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली, वहीं कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटककर अपने डेब्यू मैच में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया।

कृष्णा का यह प्रदर्शन इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में 37 रन लुटा दिए थे। इसमें उनके एक ओवर में इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 22 रन बटोरे थे। इसके बाद विराट ने कुछ समय के लिए उन्हें बॉलिंग से हटा भी दिया था। लेकिन इसके बाद कृष्णा ने ऐसी वापसी की, जो हमेशा उन्हें याद रहेगी। उन्होंने पूरे मैच में 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट झटके, जो वनडे डेब्यू में किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है।

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021

कृष्णा ने इस मैच में जेसन रॉय (46), बेन स्टोक्स (1), सैम बिलिंग्स (18) और टॉम करन (11) को आउट किया। कृष्णा ने इस मैच के दौरान वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर नोएल डेविड का 24 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्पिन गेंदबाज डेविड ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो वनडे डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड था। मैच जीतने के बाद कृष्णा ने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज के तौर पर पहचान बनाना चाहते हैं, जो साझेदारी तोड़ने और गेंद को 'हिट द डेक' (पिच पर तेजी से टप्पा खिलाने) के लिए जाना जाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, IPL 2025 Final Live, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |