PM मोदी के पैरोडी X अकाउंट पर अश्विन के जवाब से मचा तहलका, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया और इस मैच का लुत्फ आर अश्विन ने भी जमकर उठाया। अश्विन मैच के दौरान X अकाउंट से लगातार ट्वीट करते दिखे और उनके ट्वीट्स वायरल भी हुए।

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर आर अश्विन एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा भले ही ना हों, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह इस टूर्नामेंट पर काफी नजदीक से नजर बनाए रखेंगे। एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 151 रनों की यादगार पारी खेली और पाकिस्तान ने 238 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। एशिया कप 2023 के पहले मैच के दौरान आर अश्विन लगातार मैच को लेकर अपने आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट किए जा रहे थे। ऐसे में उनका नाम लेकर PM नरेंद्र मोदी के एक पैरोडी X अकाउंट से एक ट्वीट किया गया और अश्विन ने इसका जो जवाब दिया, वह कुछ ही देर में वायरल हो गया।
नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, 'नेपाल को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया, अश्विन मैं भी देख रहा हूं।' इस पर अश्विन ने जवाब में लिखा, 'सर, मैं पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच को लेकर आपको अपडेट कर दूंगा, आप अपनी मीटिंग निपटाइये।'
VIDEO- विराट के मुंह से तारीफ सुन गदगद बाबर, पहला रिऐक्शन आया सामने
विव के बाद ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने बाबर, बनाया खतरनाक रिकॉर्ड
अश्विन ने नेपाल और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी सारे ट्वीट किए, जिसमें मोहम्मद रिजवान के रनआउट से लेकर बाबर आजम के शतक तक का जिक्र था। इतना ही नहीं अश्विन ने तो एक ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग को भी याद किया था। दरअसल यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था और मुल्तान में ही वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी। जिसके बाद से उन्हें मुल्तान का सुल्तान भी कहा जाने लगा था।
