पीएम मोदी ने रोहित-कोहली का हाथ पकड़कर यूं बंधाया ढांढस, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हार मिली। रोहित ब्रिगेड की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ड्रेसिंग रूप में जाकर रोहित शर्मा और विराट कोहला ढांढस बंधाया।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार से भारतीय फैंस और खिलाड़ियों का दिल टूट गया। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की लेकिन अंत में बाजी ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगी। ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मैच गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत अनेक खिलाड़ियों की आंखें भर आईं। यह मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम आए थे। पीएम मोदी ने रोहित ब्रिगेड की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने रोहित और कोहली का हाथ पकड़कर ढांढस बधाया।
पीएम मोदी इंडियन ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी मिले। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री के साथ ड्रेसिंग रूम में बिताए पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया। जडेजा ने लिखा, ''हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन लोगों के समर्थन से हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।'' शमी ने लिखा, ''दुर्भाग्यवश, कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे।''
गौरतलब है कि भारत ने फाइनल में 240 रन जुटाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुसेन ने अर्धशतक जमाया। पीएम मोदी ने टीम इंडिया की हार के बाद उसकी सराहना की थी और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक्स पर लिखा, ''प्रिय टीम इंडिया, वर्ल्ड कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आप बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।''
