फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपीएम मोदी के महेंद्र सिंह धोनी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, हेयर स्टाइल, सेना से लेकर साक्षी-जिवा का भी किया जिक्र

पीएम मोदी के महेंद्र सिंह धोनी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, हेयर स्टाइल, सेना से लेकर साक्षी-जिवा का भी किया जिक्र

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी से जुड़े हुए अच्छे-बुरे सभी पल...

पीएम मोदी के महेंद्र सिंह धोनी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पत्र, हेयर स्टाइल, सेना से लेकर साक्षी-जिवा का भी किया जिक्र
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 20 Aug 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी से जुड़े हुए अच्छे-बुरे सभी पल शामिल थे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में किशोर कुमार का गाना बज रहा था- मैं पल दो पल का शायर हूं... पल दो पल मेरी कहानी है... इस वीडियो को शेयर करते हुए धोनी ने लिखा, 'अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम 07:29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।' धोनी के संन्यास की खबरों से उनके फैन्स का दिल टूट गया, लेकिन सभी ने उनके शानदार करियर पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने भी धोनी को एक दिल छू लेने वाला खत लिखते हुए बधाई दी। धोनी ने भी प्रधानमंत्री से मिली इस तारीफ का शुक्रिया अदा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी को लंबा पत्र लिखते हुए कहा कि 15 अगस्त को अपने ट्रेडमार्क बेबाक शैली में आपने एक छोटा वीडियो साझा किया, जो पूरे देश के लिए एक लंबी और भावुक चर्चा का विषय बनने के लिए पर्याप्त था। 130 करोड़ भारतीय निराश थे, लेकिन दिल से आपके आभारी भी हैं, उस सब के लिए जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारतीय क्रिकेट के लिए किया है। 

2011 WC में जोनाथन ट्रॉट को आउट करने के लिए धोनी ने बुना था जाल, पीयूष चावला ने सुनाया किस्सा

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, ''अपने क्रिकेटिंग करियर को आंकड़ों के जरिये देखा जा सकता है। आप सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, जिन्होंने भारत को दुनिया के चार्ट में सबसे ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपका नाम इतिहास में सबसे महान क्रिकेट कप्तान के रूप में, दुनिया के बल्लेबाजों में से एक के रूप में और निश्चित रूप से सबसे अच्छे विकेटकीपर्स में से एक के तौर पर लिया जाएगा।''

उन्होंने लिखा, ''कठिन परिस्थितियों में आपकी निर्भरता, मैचों को फिनिश करने की आपकी क्षमता खासतौर पर 2011 के विश्व कप फाइनल में पीढ़ियों तक लोगों के जेहन में ताजा रहेगी। महेंद्र सिंह धोनी का सिर्फ उनके करियर के आंकड़ों की वजह से ही याद नहीं रखा जाएगा। आपका सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में मूल्यांकन आपके साथ अन्याय होगा। आपको सही तरह से मूल्यांकित करने के लिए आपको अद्भुत शख्सियत के रूप में देखा जाना चाहिए। एक छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर उभरना और देश को गौरव दिलाना अहम काम हैं। इसके बाद आपने करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया। ऐसे स्कूल, कॉलेज के युवाओं को जो शाही परिवारों से नहीं आते, लेकिन जिनमें प्रतिभा है। नए भारत में आपका अहम रोल है।''

मुंबई इंडियंस ने शेयर किया इशान किशन का मजेदार VIDEO, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

पीएम ने लिखा, ''आपने यह साबित किया कि यह बात मैटर नहीं करती कि आप कहां से ताल्लुक रखते हैं, यही बात लोगों को प्रेरित करती है। मैदान पर आपके बहुत से कारनामे पीढ़ियां याद रखेगी। इस पीढ़ी ने आपसे ही रिस्क लेना सीखा है। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में अंतिम ओवर जोगेंद्र सिंह से फिंकवाना इसका शानदार उदाहरण है। यह पीढ़ी कठिन से कठिन परिस्थितियों में संतुलन बनाए रखना भी आपसे सीखी है। हमने आपकी बहुत सी पारियां और मैच देखे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत ना छोड़ने का हौसला हमने आपसे ही सीखा है।''

उन्होंने लिखा, ''सबसे अहम है आप की निर्भयता और जिस तरह आपने टीम का नेतृत्व किया। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बाल लंबे हैं या छोटे। आप जिस तरह जीत के बाद शांत दिखते हैं उसी तरह हार के बाद भी शांत रहते हैं। यह युवाओं के लिए एक बड़ा सबक है।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भारतीय सैन्य बलों से आपका विशेष लगाव का भी मैं जिक्र करना चाहूंगा। आप आर्मी पर्सोनल के रूप में सबसे ज्यादा खुश दिखाई दिए थे। कल्याण के लिए आपकी प्रतिबद्धताएं हमेशा याद रखी जाएंगी। मुझे उम्मीद है कि साक्षी और जिवा अब आपके साथ अधिक समय बिता पाएंगी। मैं आप सबको शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि उनके त्याग और सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं होता। युवा आपसे सीखेंगे कि पेशेवर और निजी जिंदगी के बीच कैसे तालमेल बिठाया जाता है। मैंने आपका एक चित्र देखा है, जिसमें आप क्यूट जिवा के साथ खेल रहे हैं। एक टूर्नामेंट में जीत के बाद आप अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। यही विशिष्ट धोनी हैं। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामाएं देता हूं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें