फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटडे-नाइट टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा: चेतेश्वर पुजारा

डे-नाइट टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा: चेतेश्वर पुजारा

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि दिन-रात का टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा, क्योंकि गुलाबी गेंद की रफ्तार और दृश्यता पारंपरिक लाल गेंद से काफी अलग होती है।...

डे-नाइट टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा: चेतेश्वर पुजारा
एजेंसी,मुंबईFri, 19 Jun 2020 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि दिन-रात का टेस्ट बल्लेबाजों के लिए अलग तरह की चुनौती होगा, क्योंकि गुलाबी गेंद की रफ्तार और दृश्यता पारंपरिक लाल गेंद से काफी अलग होती है। पुजारा ने 'सोनी टेन पिट स्टॉप शो' पर कहा, ''दिन-रात का टेस्ट या गुलाबी गेंद से खेलना, यह लाल गेंद से खेलने से बिलकुल अलग है।'' भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी हैं। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी, इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और दौरे का अंत तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगा। 11 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज, 3 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज और 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।

11 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। पुजारा ने कहा, ''प्रारूप भले ही एक है लेकिन गुलाबी गेंद की रफ्तार और वह दिखने में अलग होती है। बल्लेबाज को इसकी आदत डालनी होगी।''

पूर्व भारतीय कोच की इस सलाह से पलटा सौरव गांगुली का करियर, कहा था- दादा, नंबर 5 पर कुछ नहीं होगा

उन्होंने कहा कि एसजी लाल गेंद से खेलने के आदी खिलाड़ियों के लिए गुलाबी गेंद चुनौतीपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, ''यह आसान नहीं होगा, क्योंकि नेट पर काफी अभ्यास करना होगा। घरेलू स्तर पर यह आसान नहीं है। रणजी ट्रॉफी में एसजी लाल गेंद से खेलने वालों के लिए यह कठिन है।इसके लिए काफी अभ्यास चाहिए।''

इससे पहले एक फैन ने रोहित से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के बारे में पूछा तो उन्होंने भी कहा था, ''यकीनन यह चैलेंजिंग होने वाला है।'' बता दें कि इससे पहले स्टीव स्मिथ ने कहा था, ''हमने भारत की तुलना में दिन-रात्रि के अधिक टेस्ट खेले है,  जो शायद फायदे की स्थिति हो सकती है।'' 

पूर्व भारतीय कोच ने बताया, सचिन तेंदुलकर कप्तानी में क्यों हुए फ्लॉप 

उन्होंने कहा था, ''भारत कोलकाता में दिन-रात्रि टेस्ट में काफी अच्छा खेला था। वह अलग मैच था, लेकिन निश्चित तौर पर उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो गुलाबी गेंद से मुश्किल हालात का सामना कर सकते हैं। और उनके गेंदबाज स्तरीय हैं।''

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2020-21
11 अक्टूबर- पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
14 अक्टूबर- दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच
17 अक्टूबर- तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच

3 दिसंबर सेः पहला टेस्ट मैच
11 दिसंबर सेः दूसरा टेस्ट मैच
26 दिसंबर सेः तीसरा टेस्ट मैच
3 जनवरी सेः चौथा टेस्ट मैच

12 जनवरीः पहला वनडे इंटरनेशनल मैच
15 जनवरीः दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच
17 जनवरीः तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें