फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCPL में खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा IPL में फायदा: आशीष नेहरा

CPL में खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा IPL में फायदा: आशीष नेहरा

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले खिलाड़ियों को, उन खिलाड़ियों के मुकाबले आईपीएल में लाभ मिलेगा जो सीपीएल में नहीं खेलेंगे। नेहरा...

CPL में खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा IPL में फायदा: आशीष नेहरा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Aug 2020 11:25 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाले खिलाड़ियों को, उन खिलाड़ियों के मुकाबले आईपीएल में लाभ मिलेगा जो सीपीएल में नहीं खेलेंगे। नेहरा ने कहा है कि सीपीएम में खेलकर आने वाले खिलाड़ियों को आइपीएल में काफी फायदा होगा। सीपीएल का आठवां सीजन 18 अगस्त से 10 सितंबर तक खेला जाना है। आशीष नेहरा ने कहा कि कीरोन पोलार्ड, इमरान ताहिर, राशिद खान और कई अन्य खिलाड़ी जो सीपीएल फ्रैंचाइजी में खेलेंगे, उन्हें आईपीएल में खेलने का लाभ मिलेगा। 

आशीष नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, ''मैं यह कहना चाहता हूं कि खिलाड़ी जब भी सीपीएल में खेलते हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उनका वही प्रदर्शन आईपीएल में भी दिखाई पड़ेगा। लेकिन जाहिर है इससे वे फायदे की स्थिति में अवश्य रहेंगे। यदि आप एक महीने खेल कर यूएई पहुंच रहे तो इस अंतर पड़ेगा। चाहे है वह पोलार्ड हों, ताहिर या राशिद खान।''

टाटा भी IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप दौड़ में शामिल, 18 को होगा फैसला

 उन्होंने कहा, ''इमरान ताहिर को सीपीएल में खेलने का फायदा आईपीएल में मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से पिछले साल विश्व कप के  बाद रिटायर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर अपने अनुभव का फायदा उठाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इमरान ताहिर को जितने अधिक मैच खिलाए जाएंगे, वह उतना बेहतर परफॉर्म करेंगे।''

आशीष नेहरा ने कहा, ''आज भी जब इमरान ताहिर विकेट लेते हैं तो वह 18-20 साल के खिलाड़ी की तरह सेलिब्रेट करते हैं। वह एक समर्पित खिलाड़ी हैं। एक उम्र के बाद आप जितने अधिक मैच खेलते हैं, जितना ज्यादा अभ्यास करते हैं, वह उतना अच्छा होता है। ताहिर के लिए यह अच्छा है कि वह सीपीएल के बाद आईपीएल खेलेंगे।''

CSK के खिलाड़ियों से मिले धोनी, पत्नी साक्षी ने दिया यह रिऐक्शन, देखें PHOTO

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 6.69 की इकोनॉमी से 26 विकेट लिए थे। वहीं, ताहिर अबतक आईपीएल के 55 मैचों में 7.88 की इकोनॉमी से 79 विकेट ले चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें