आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एक और राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में यह मुकाबला खेला जा रहा था, उसी दौरान स्टेडियम के ऊपर से भारत विरोधी बैनर के साथ विमान गुजरा। विमान के साथ लहरा रहे एक बैनर पर 'कश्मीर के लिए न्याय' लिखा हुआ था। इसके आधे घंटे बाद स्टेडियम के ऊपर से एक और विमान गुजरा जिसके बैनर पर लिखा था, 'भारत नरसंहार रोको, कश्मीर को आजाद करो।' दस दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान बलूचिस्तान के समर्थन वाले बैनर लहराते हुए विमान मैदान के ऊपर से उडे़ थे। यह विमान ब्रेडफोर्ड हवाई अड्डे पर उतरा था। मैच के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक स्टेडियम के अंदर आपस में भिड़ गए थे।
#BREAKING a plane carrying the message #justiceforkashmir is flying over Leeds as we speak. #CWC19 #IndvSL pic.twitter.com/gPe89vlpmw
— Karishma Singh (@karishmasingh22) July 6, 2019
आईसीसी राजनीतिक या जातिवादी नारों के लिए शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाता है और उसने इस सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई है। आईसीसी ने बयान में कहा, 'हम इस बात से काफी निराश हैं कि यह फिर से हुआ। हम अपने किसी भी इवेंट में राजनीतिक संदेश का समर्थन नहीं करते हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम किया है ताकि इस तरह के विरोध को रोका जा सके। पिछली घटना के बाद पश्चिम यार्कशर पुलिस ने हमें आश्वासन दिया था कि फिर से ऐसा नहीं होगा। इसलिए ऐसा फिर से होना काफी निराशाजनक है।' आईसीसी के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने हाल ही मीडिया से बातचीत में कहा था कि पूरी सुरक्षा मिलने के बाद भी वह पर्याप्त नहीं होगी। इस तरह की घटना से यह जाहिर होता है कि स्थानीय प्रशासन ने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। इंग्लैंड के उत्तर में स्थित यार्कशर को पाकिस्तानी मूल की आबादी के लिए जाना जाता है।
READ ALSO: VIDEO: विराट कोहली ने कहा- महेंद्र सिंह धौनी मेरे लिए हमेशा कप्तान ही रहेंगे
सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।