फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCSK के साथ जुड़ने पर बोले पीयूष चावला, हरभजन सिंह से  बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

CSK के साथ जुड़ने पर बोले पीयूष चावला, हरभजन सिंह से  बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सबसे सफल टीमों में से एक है। धोनी की कप्तानी में सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी...

CSK के साथ जुड़ने पर बोले पीयूष चावला, हरभजन सिंह से  बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 18 Aug 2020 08:42 AM
ऐप पर पढ़ें

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सबसे सफल टीमों में से एक है। धोनी की कप्तानी में सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है। पिछले साल चौथी बार भी यह खिताब जीतने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में वह एक रन से हार गई।  इस साल आईपीएल 2020 यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके की कोशिश एक बार फिर से इस खिताब को जीतने की होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो सीजन खेल चुके पीयूष चावला को पिछले साल दिसंबर में सीएसके ने नीलामी में खरीदा था। हाल ही में पीयूष चावला ने सीएसके से जुड़ने के अपने अनुभव के बारे में बात की। 

सीएसके लिए खेलने पर पीयूष चावला ने क्रिकेट.कॉम से कहा, ''माही भाई के नेतृत्व में खेलना हमेशा सुखद होता है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि वह कैसे कप्तान हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। एक गेंदबाज के रूप में माही जैसे कप्तान के नेतृत्व में खेलने का अलग आनंद है।''

क्रिकेट में धोनी की तरह दिमाग पढ़ने वाला कोई नहीं हुआ: आशीष नेहरा

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे जाने पर चावला ने कहा, ''मेरी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि मैं बहुत खुश था। हम सब जानते हैं कि माही भाई स्पिनरों के साथ कैसे खेलते हैं। मेरे लिए और टीम के लिए यह अच्छा होगा। टीम में हेल्दी कंपटीशन हो यह सबसे जरूरी है।''

साथ ही उन्होंने कहा, ''सबसे अच्छी बात है कि मुझे हरभजन सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इमरान ताहिर को हम सब जानते हैं, उनका एनर्जी लेवल इस उम्र में देखने लायक है। इन सबके साथ खेलना शानदार होगा।''

क्या टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी की जर्सी नंबर-7 को रिटायर कर देना चाहिए?

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वह आईपीएल खेलते रहेंगे। पिछले चार-पांच महीनों में धोनी क्या कर रहे हैं? इसके जवाब में पीयूष चावला ने कहा, ''पिछले काफी समय से मेरी उनसे बात नहीं हुई। लॉकडाउन से ठीक पहले हम चेन्नई सुपर सिंह के ट्रेनिंग कैंप में थे। वह मैदान पर अद्भुत थे, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे उनका एनर्जी लेवल पता चल रहा था। वह गेंद को बल्ले के बीचोंबीच ले रहे थे और पार्क के बाहर हिट कर रहे थे। वह वास्तव में आईपीएल पर नजर टिकाए थे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें