Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB has announced a list of 29 players to undergo a fitness camp in Kakul with Pakistan Army

पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस कैंप में शामिल होंगे ये 29 खिलाड़ी, PCB ने लिस्ट की जारी

पाकिस्तान की आर्मी के साथ पाकिस्तान के कुल 29 खिलाड़ी फिटनेस कैंप में शामिल होंगे। इनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर और रिजवान भी शामिल हैं। PCB ने लिस्ट की जारी की है। 

पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस कैंप में शामिल होंगे ये 29 खिलाड़ी, PCB ने लिस्ट की जारी
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 05:09 AM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट काउंसिल यानी पीसीबी ने उन 29 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जो एबटाबाद के काकुल में पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस कैंप में शामिल होने वाले हैं। पाकिस्तान की टीम के उन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया है, जो मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं या फिर आने वाले समय में खेलने वाले हैं। पीसीबी ने खिलाड़ियों की फिटनेस सुधारने का फैसला किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पाकिस्तान की आर्मी के साथ फिटनेस कैंप 26 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। इस कैंप में तमाम खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इनमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान का नाम भी शामिल है, जो फिट नजर आते हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनको फिटनेस कैंप में शामिल हो रहा है। रविवार को रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान करने वाले मोहम्मद आमिर भी इसका हिस्सा होंगे।  

ये भी पढ़ेंः IPL 2024: रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह बनाम हार्दिक पांड्या-ईशान किशन, क्या दो गुटों में बंटी है मुंबई इंडियंस?

पाकिस्तान की टीम पहले भी पाकिस्तानी आर्मी के साथ इस तरह की गतिविधियों में शामिल रही है। उस समय टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ये फैसला किया था कि टीम के खिलाड़ी आर्मी के साथ ट्रेनिंग करें। उनसे सीखें कि खुद को कैसे फिट रखा जाता है और किस तरह से वे एक्टिव रहते हैं। अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इससे कितना फायदा मिलता है। 

ये खिलाड़ी होंगे कैंप का हिस्सा 

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सईम अय्यूब, फखर जमां, साहबजादा फरहान, हसीबुल्लाह, सऊद शकील, उस्मान खान, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान नियाजी, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, मेहरान मुमताज, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हसन अली
मोहम्मद अली, जमन खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, आमिर जमाल, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें