PCB चीफ नजम सेठी का जय शाह को 'धमकी भरा ऑफर', कहा- ICC चेयरमैन बनना चाहते हो तो...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ नजम सेठी ने एक बार फिर एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शह को 'धमकी भरा ऑफर' दिया है।

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह कई महीनों पहले साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारतीय टीम को अपने देश में बुलाने पर अड़ा हुआ है। पीसीबी ने इसके लिए भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बायकॉट की भी धमकी दी। इसके अलावा, पीसीबी ने हाल ही में एशिया कप को लेकर हाइब्रिड मॉडल और चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए लिखित गारंटी की मांग की लेकिन बीसीसीआई ने कोई तवज्जो नहीं दी। अब पीसीबी चीफ नजम सेठी ने जय शाह को एक 'धमकी भरा ऑफर' दिया है। उनका कहना है कि जय शाह अगर भविष्य में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का चेयरमैन बनना चाहते हैं तो उन्हें एशिया कप का मसला सुलझा लेना चाहिए।
बता दें कि जय शाह फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष हैं। एसीसी की अध्यक्षता अगले साल पाकिस्तान को मिलनी है। सेठी ने सेठी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, "जय शाह एक युवा हैं। मुझे लगता है कि वह आईसीसी का प्रमुख बनना चाहते हैं। मेरी युवा मित्र को यही सलाह होगी कि अगर आप एक लीडर बनना चाहते हैं तो आपको सभी को एकसाथ रखना होगा और साथ लेकर चलना होगा। यह कहने का मौका ना दें कि जब आप एसीसी के अध्यक्ष थे तो एसीसी टूट गया।"
सेठी ने एक बार फिर एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल की वकालत की, जिसके तहत भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने का प्रस्ताव है जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। उन्होंने कहा, "जब तक टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय रूप से नहीं खेल रही है, तब तक हाइब्रिड मॉडल अपनाना चाहिए।" सेठी ने आगे कहा, "मैं किसी को धमकी नहीं दे रहा। मैं सकारात्मक रहने और इस समस्या का हल निकलने की कोशिश कर रहा हूं। मैं आसानी से कह सकता था कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान में नहीं खेलती है तो हम भारत में नहीं खेलेंगे। लेकिन मैंने हाइब्रिड मॉडल को समाधान के रूप में रखने की कोशिश की।"
