फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेट'सिफारिशों की बाढ़', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एम्प्लॉयमेंट एजेंसी समझ रहे ये लोग, नजम सेठी ने कुछ यूं सुनाया अपना दुखड़ा

'सिफारिशों की बाढ़', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एम्प्लॉयमेंट एजेंसी समझ रहे ये लोग, नजम सेठी ने कुछ यूं सुनाया अपना दुखड़ा

PCB Chairman Najam Sethi on favours: नजमी सेठी पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन बने हैं। वह पहले भी पीसीबी के प्रमुख रह चुके हैं। सेठी सिफारिशी मैसेज से तंग आ गए हैं।

'सिफारिशों की बाढ़', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एम्प्लॉयमेंट एजेंसी समझ रहे ये लोग, नजम सेठी ने कुछ यूं सुनाया अपना दुखड़ा
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 02:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए चेयरमैन नजम सेठी के पास सिफारिशों की बाढ़ आ गई है। सेठी के दोस्त और रिश्तेदार बोर्ड में नियुक्ति और प्रमोशन के लिए जमकर सिफारिशें कर रहे हैं। सेठी ने लोगों के अनुरोधों से तंग आकर एक बार फिर ट्विटर पर अपना दुखड़ा सुनाया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पीसीबी में किसी के लिए भी गैर-पेशेवर अनुरोध ना करें।

सेठी ने ट्वीट किया, ''पीसीबी में लोगों को नियुक्त करने या प्रमोशन देने के लिए मेरे पास रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों और अधिकारियों की सिफारिशों की बाढ़ सी आ गई है। मेहरबानी करें और सभी लोग इस बात को समझें कि पीसीबी कोई एम्प्लॉयमेंट एजेंसी नहीं है। मैं इसकी पेशेवर अखंडता को नष्ट करने के लिए अतीत के खराब चलन का पालन नहीं कर सकता और ना ही करूंगा।''

सेठी ने कुछ दिन पहले भी इसी तरह का ट्वीट किया था। उन्होंने 20 जनवरी को ट्विटर पर लिखा, ''मैं सभी दोस्तों और बड़े लोगों से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध कर रहा हूं कि अगले महीने से शुरू होने वाले पीएसएल मैचों के लिए मुफ्त टिकट/पास ना मांगें। पीसीबी का ऑडिट करने वाली नेशनल असेंबली की लोक लेखा समिति ने हमें इस चलन से दूर रहने की चेतावनी दी है!' उन्होंने साथ ही लिखा, ''मैं दोस्तों और उच्चाधिकारियों से भी अनुरोध कर रहा हूं कि किसी भी खिलाड़ी या कोच आदि के सेलेक्शन के लिए सिफारिश ना करें।''

गौरतलब है कि सेठी ने पिछले महीने पीसीबी की कमान संभाली है। उन्हें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा की जगह पीसीपी प्रमुख बनाया गया है। रमीज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी सिकस्त के बाद बर्खास्त कर दिया गया।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।