भारत-पाकिस्तान मैच न होने के लिए कौन है जिम्मेदार, PCB अध्यक्ष एहसान मनी ने बताया
जब भी क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, दर्शकों को काफी रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं। इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से फुल भरे रहते हैं और घर में सभी क्रिकेट के दीवाने...
जब भी क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, दर्शकों को काफी रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं। इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से फुल भरे रहते हैं और घर में सभी क्रिकेट के दीवाने अपने टीवी से मैच देखने के लिए चिपक जाते हैं। हालांकि दोनों टीमों के बीच मैच का इंजतार दर्शकों को लंबे समय हैं क्योंकि राजनीतिक समस्याओं की वजह से दोनों टीमों ने 2012 के बाद कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है। दोनों देश सिर्फ आईपीएल, टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में एक-दूसरे से मैच खेलते नजर आते हैं। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने बताया है कि क्यों दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं।
'भारत-पाक मैच विश्व क्रिकेट के लिए बेहतर'
एहसान मनी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ विश्व क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नीति की वजह से इन दो देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है। दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित क्रिकेट विश्व कप में हुआ था। इस मैच में विराट कोहली की टीम ने लीग मैच में पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 85 रनों से शिकस्त दी थी।
'मैच न होने की वजह भारत सरकार'
एहसान मनी ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एशियाई क्रिकेट परिषद के इवेंट्स के अलावा हम भारत सरकार की नीति के कारण एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं। मुझे इस बात का अंदेशा नहीं है कि कुछ देश अपने हितों को एक खेल से भी आगे रखते हैं। हम सभी वैश्विक खेल और विश्व क्रिकेट की भलाई के लिए कर्तव्य का पालन करते हैं और इससे पहले अपने अल्पकालिक हितों को नहीं रखते हैं। एहसान मनी ने आगे कहा कि एशिया कप 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित किया गया है और इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।