इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम के शेड्यूल की हुई घोषणा, बाबर ब्रिगेड खेलेगी टी20 सीरीज
Pakistan tour of England Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पुरुष टीम चार जबकि महिला टीम दौरे पर 6 मैच खेलेगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साल 2024 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए मंगलवार को शेड्यूल का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम अगले साल मई में इंग्लैंड से भिड़ेगी। दौरे पर कुल 10 मैचों का आयोजन होगा। पुरुष टीम चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। महिला टीम तीन टी20 और तीन वनडे मैच में टकराएगी। इंग्लैंड पहुंचने से पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम नीदरलैंड और आयरलैंड के खिलाफ भी तीन-तीन टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ेगी।
बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम और इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर की सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर अहम होगी। पाकिस्तान को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली थी। सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होगा, जिसका आगाज अगले साल जून में होना है।
वहीं, बाबर ब्रिगेड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 22 मई से शुरू होगी। पहला मैच लीड्स में होगा। दूसरा टी20 मुकाबला 25 मई को बर्मिंघम और तीसरा 28 मई को कार्डिफ में होगा। सीरीज का आखिरी मैच 30 मई को लंदन में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कब जारी होगा एशिया कप 2023 का शेड्यूल? टूर्नामेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आई सामने
दूसरी ओर, निदार डार के नेतृत्व वाली महिला टीम के शेड्यूल की बात करें तो टी20 सीरीज 11 मई से शुरू होगी। पहला मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 17 मई को नॉर्थम्पटन और तीसरा टी20 मैच 19 मई को लीड्स में होना है। वनडे सीरीज का 23 मई को डर्बी में आगाज होगा। दूसरा वनडे 26 मई को टॉन्टन और तीसरा मैच 29 मई को चेम्सफोर्ड में आयोजित होगा।