अर्शदीप के प्रदर्शन ने जीता आकाश चोपड़ा का दिल, कहा- पंजाब के साथ-साथ भारत के लिए भी अच्छी खबर है
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अर्शदीप सिंह जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, वो पंजाब के साथ-साथ भारत के लिए भी अच्छी खबर है। अर्शदीप आईपीएल 2024 में 5 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की तारीफ की है। उनका मानना है कि अगर वह अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो टी20 विश्व कप के देखते हुए ये न सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए बल्कि भारत के लिए भी अच्छी खबर है।
पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में अपना छठा मैच शनिवार को नए पीसीए स्टेडियम मुल्लांपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हमें किस पर फोकस करना चाहिए? रोशनी में गेंद हरकत कर रही है यहां पर, मुझे आकाशदीप के साथ शुरु करने दीजिए। उसने चार विकेट लिए और टीम को गेम में जीवित रखा। अर्शदीप गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहे थे। अगर अर्श विकेट लेना जारी रखते हैं तो यह पंजाब के साथ-साथ भारत के लिए भी अच्छी खबर है।''
टॉम मूडी ने लगातार मैच जीत रही राजस्थान रॉयल्स को चेताया, कहा- पिछले सीजन जैसा हाल न हो जाए
उन्होंने आगे कहा, ''दूसरा खिलाड़ी, मैं कहूंगा शशांक सिंह है। आप जितेश से पहले शशांक को भेज सकते हो, क्योंकि अगर किसी के पास फॉर्म है, तो उसका पूरा इस्तेमाल होने की जरूरत है। जितेश भारत के लिए खेल चुके हैं और शायद शशांक से बेहतर हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जिसके पास फॉर्म है, अधिक ताकत है और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए।''
आकाश ने कहा, ''आप उन्हें सिकंदर रजा से ऊपर भेज सकते हैं। तीसरा खिलाड़ी जो है- मैं फिर से आशुतोष की तरफ जा रहा हूं। वह आता है और बहुत तेज मारता है। पिछले मैच में दो-तीन जीवनदान मिला था लेकिन उसके पास ताकत है। जो कुछ मैंने शशांक के लिए कहा, वही बात आशुतोष के लिए भी लागू होती है, उन्हें भी थोड़ा ऊपर भेजो।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।