मुंबई इंडियंस खेमे में ऑल इज वेल? मोहम्मद नबी की इंस्टा स्टोरी से सस्पेंस, हार्दिक पांड्या के फैसले पर सवाल
Mohammad Nabi: पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया। मैच के दौरान भी एक्सपर्ट्स इस बात पर हैरानी जता रहे थे। अब इसको लेकर नबी का भी रिएक्शन आया है।
Mohammad Nabi: पंजाब के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी से एक भी ओवर नहीं फिंकवाया। मैच के दौरान भी एक्सपर्ट्स इस बात पर हैरानी जता रहे थे। अब इस पर नबी का भी रिएक्शन आया है। नबी ने इंस्टाग्राम पर अपने एक फैन की स्टोरी शेयर की थी। इसमें नबी को बॉलिंग न देने को लेकर कप्तान के फैसले पर सवाल उठाया गया था। नबी ने अपनी तरफ से कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है इस तरह की पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपनी नाखुशी जताई है। हालांकि कुछ देर के बाद नबी ने यह पोस्ट हटा ली थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खेमे में अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
क्या लिखा था फैन ने
अफगानिस्तान के कई फैन्स ने मोहम्मद नबी को बधाई देने वाली पोस्ट की हैं। इनमें से ही एक फैन ने उन्हें पंजाब के खिलाफ एक भी ओवर नहीं देने के फैसले पर सवाल उठाया। इस पोस्ट में मुंबई इंडियंस को एड्रेस करते हुए लिखा था कि आपके कप्तान के कुछ फैसले बहुत अजीब रहे। साथ ही इसने लोगों को भी चौंकाया। नबी ने आज गेंदबाजी नहीं की! इसके साथ ही उसने सोचने वाली इमोजी लगाई है। नबी ने इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। इसके निचले हिस्से में नबी की तारीफ भी की गई है। इसमें लिखा है, ‘प्रेसीडेंट, गेम चेंजर। बेहद अहम मौकों पर दो विकेट और एक रनआउट’। हालांकि करीब दो घंटे के बाद नबी ने इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम से हटा लिया।
वायरल हो रहा है स्क्रीन शॉट
भले ही मोहम्मद नबी ने अपनी इंस्टा स्टोरी से इसे हटा दिया हो, लेकिन तमाम क्रिकेट फैन्स ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था। अब यह स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स ने एक्स पर इसके संबंध में कई पोस्ट में किए हैं। एक पोस्ट में लिखा गया है कि मुंबई इंडियंस खेमे में कोई भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी में परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। गौरतलब है कि कल मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हरा दिया था। हालांकि एक वक्त लगा था कि मैच फंस गया है, लेकिन मुंबई ने जीत दर्ज कर ली।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।