PBKS vs KKR : कांटे की टक्कर के मुकाबले में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? मैच से पहले जान लीजिए मोहाली में मौसम का हाल
आईपीएल 2023 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला है। लेकिन मैच पर बारिश का साया है। आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया।
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार (1 अप्रैल) को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन फैंस के लिए इस मैच को लेकर अच्छी खबर नहीं है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। दोनों टीमें पिछले सीजन क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रही थी, ऐसे में जारी सीजन में टीम प्लेऑफ पर नजरें टिकाए होगी।
मोहाली में करीब चार साल बाद और तीन सीजन के बाद आईपीएल मैच होने वाला है लेकिन बारिश इसमें खलल डाल सकती है और इसकी वजह से मैदान भी गीला देखने को मिल सकता है। स्टेडियम के बाहर मौजूद फैंस एक-दूसरे से यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या शनिवार को मैच सफलतापूर्वक होगा या बारिश की वजह से उम्मीदों पर पानी फिरेगा।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के पास हमेशा दमदार खिलाड़ी रहे है लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है। पंजाब किंग्स को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है जबकि केकेआर की टीम गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार चौम्पियन रही है। पिछले सत्र में 10 टीम के मुकाबले में पंजाब छठे और केकेआर सातवें पायदान पर था।
स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया धोनी की चोट पर बड़ा अपडेट, ये वीडियो देख पसीज गया था सीएसके फैन्स का दिल
इस सत्र में दोनों टीमों का नेतृत्व नये कप्तान करेंगे। अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभालेंगे, वहीं केकेआर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह घरेलू स्टार नीतीश राणा पर भरोसा जताया है। कागजों पर केकेआर के मुकाबले पंजाब की टीम थोड़ी अधिक मजबूत दिख रही है, जिसे घरेलू मैदान का भी फायदा मिलेगा। टीम को हालांकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। बेयरस्टो चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए है।