पापा बनने वाले हैं कमिंस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं गर्लफ्रेंड बेकी
ऑस्ट्रेलिया और केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर...
पापा बनने वाले हैं कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जल्द ही पिता बनने वाले हैं। पैट कमिंस की गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से यह खुशखबरी शेयर की है। पैट कमिंस इन दिनों मालदीव में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाला यह खिलाड़ी मालदीव में अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करके ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत से डायरेक्ट आने वाली फ्लाइट्स पर पाबंदी लगा दी। जिसके बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना अनिवार्य क्वारंटाइन पीरियड मालदीव में गुजारना पड़ रहा है और इसके बाद खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
बीच पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं बेकी
बेकी बोस्टन ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पैट कमिंस और बेकी काफी समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'भारत जाने के लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन घर छोड़कर जाना हमेशा मुश्किल होता है। उम्मीद करता हूं कि बेकी बोस्टन से जल्द शादी होगी।'
भारत में काफी लोकप्रिय हैं कमिंस
पैट कमिंस ने हाल में कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए भारत को 50,000 अमेरिकी डॉलर का दान दिया था। पैट कमिंस केकेआर का हिस्सा हैं, जिस टीम के कुल चार खिलाड़ी कोविड-19 पाए गए। वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए।