IND vs AUS: पार्थिव पटेल ने बताया, क्यों सिडनी टेस्ट के लिए टी नटराजन से बेहतर विकल्प हैं नवदीप सैनी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने इस...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं। कंगारू टीम ने जहां तीसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के रूप में नई ओपनिंग जोड़ी उतारी है, तो भारत ने रोहित शर्मा और नवदीप सैनी को टीम में जगह दी है। नवदीप सैनी टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, उमेश यादव के बाहर होने के बाद टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया था और माना जा रहा था कि वह इस टेस्ट में खेल सकते हैं। इसी बीच, भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलने के पीछे का कारण बताया है।
शास्त्री ने किया गावस्कर की तस्वीर का अनावरण, बताया मुंबई का ब्रैडमैन
क्रिकबज से बातचीत करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, 'मैं नवदीप सैनी को टीम में खिलाता, क्योंकि वह पिछले डेढ़ साल से टेस्ट टीम के साथ हैं। उन्होंने चौथे या पांचवें तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाई है। और जिस तरह से मोहम्मद सिराज ने इंडिया-ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाई है, उसी तरीके से नवदीप सैनी ने भी किया है, जहां भी उन्होंने गेंदबाजी की है। तो, फर्स्ट क्लास के रिकॉर्ड और मौजूद फॉर्म को देखते हुए को टीम में आना चाहिए।'
रेस्तरां विवाद पर बोले ओझा, रोहित को परेशान करना चाहता है ऑस्ट्रेलिया
टी नटराजन पर बात करते हुए पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'मुझे लगता है कि टी नटराजन के लिए यह साल बेमिसाल रहा है, लेकिन वह सफल हुए हैं सफेंद गेंद की क्रिकेट में। वह एक लुभाने वाले ऑप्शन हैं प्लेइंग इलेवन के लिए। लेकिन, यह गलत मैसेज जाएगा अगर आप किसी खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाएंगे।' टी नटराजन बतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए थे, लेकिन वरुण च्रकवर्ती के बाहर होने के बाद उनको टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उससे पहले उनको तीसरे वनडे में मौका दिया गया, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। टी20 सीरीज में नटराजन ने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इसके बाद उनको उमेश यादव के बाहर होने के बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई।