फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटनेपाल को ICC ने फिर बनाया सदस्य, टीम के कप्तान पारस खड़का ने दिया बड़ा झटका

नेपाल को ICC ने फिर बनाया सदस्य, टीम के कप्तान पारस खड़का ने दिया बड़ा झटका

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 14 अक्टूबर यानी को सोमवार को नेपाल क्रिकेट टीम को दोबारा अपना सदस्य बनाया। इसके एक दिन बाद ही 15 अक्टूबर यानी कि मंगलवार को नेपाल क्रिकेट टीम को तब झटका लगा जब...

नेपाल को ICC ने फिर बनाया सदस्य, टीम के कप्तान पारस खड़का ने दिया बड़ा झटका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 15 Oct 2019 04:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 14 अक्टूबर यानी को सोमवार को नेपाल क्रिकेट टीम को दोबारा अपना सदस्य बनाया। इसके एक दिन बाद ही 15 अक्टूबर यानी कि मंगलवार को नेपाल क्रिकेट टीम को तब झटका लगा जब कप्तान पारस खड़का ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। पारस ने ट्विटर के जरिए इस बात की घोषणा की।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ये जानकर खुशी हुई कि नेपाल क्रिकेट टीम से आईसीसी ने सस्पेंशन हटा दिया है। नई कमिटी को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि वो नेपाल क्रिकेट, खिलाड़ियों और इसके स्टेकहोल्डर के बेहतरी के लिए काम करे। मैंने फैसला लिया है कि मैं नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।'

गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने को लेकर वीरू ने किया ट्वीट- 'देर है अंधेर नहीं'

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, शेयर की गईं अश्लील पोस्ट

नेपाल के अलावा आईसीसी ने जिम्बाब्वे से भी सस्पेंशन हटा दिया है। जिम्बाब्वे और नेपाल को इस साल जुलाई में बोर्ड के कामकाज में सरकारी हस्तक्षेप के चलते निलंबित कर दिया गया था। आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि यहां आईसीसी चेयरमैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिम्बाब्वे क्रिकेट चेयरमैन तावेंग्वा मुखुहलानी और जिम्बाब्वे की खेल मंत्री कस्ट्री कोवेंट्री और स्पोटर्स एंड रिक्रिएशन कमिशन के चेयरमैन जेराल्ड एमलोटश्वा के साथ हुई बैठक के बाद जिम्बाब्वे को वापस आईसीसी की सदस्यता प्रदान की गई है। नेपाल को भी शर्तों के आधार पर फिर से सदस्यता दी गयी है। नेपाल क्रिकेट संघ की 17 सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव इस महीने के शुरू में संपन्न हुए जिससे उसकी वापसी का रास्ता साफ हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें