फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs IND: पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया, इंग्लैंड में क्यों लगातार असफल हो रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

ENG vs IND: पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया, इंग्लैंड में क्यों लगातार असफल हो रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी में लगातार असफल हो रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें...

ENG vs IND: पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया, इंग्लैंड में क्यों लगातार असफल हो रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 01 Sep 2021 05:37 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी में लगातार असफल हो रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट गुरुवार से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है। इस बीच, पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड की परिस्थितियों में ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी को लेकर अपनी राय दी है। प्रसाद ने कहा कि पंत को रन बनाने से ज्यादा क्रीज पर समय बिताने पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि पंत की बल्लेबाजी शैली ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय परिस्थितियों के लिए सही थी, लेकिन इंग्लैंड में क्रीज पर जमने के लिए उन्हें इसमें थोड़ा बदलाव करना चाहिए।

इंडिया टुडे से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा, ' कुछ छोटे छोट बदलाव हैं जो उन्हें (ऋषभ पंत) करने की जरूरत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया में विकेट कठिन और उछाल वाले हैं और भारत में, हमें फ्लैट और टर्न मिला है। इंग्लैंड की कंडिशन्स थोड़ा कठिन है। उन्हें क्रीज में अधिक समय बिताना चाहिए। उन्हें अब रनों की चिंता करने के बजाय क्रीज पर समय बिताने के बारे में अधिक सोचना चाहिए। उन्हें अपने डिफेंस पर भरोसा है लेकिन वह उसी तरह से है जैसे वह ऑस्ट्रेलिया और भारत में था।' 

ENG vs IND: वीवीएस लक्ष्मण ने 4th Test के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, रहाणे के साथ एक अतिरिक्त बल्लेबाज को दी खिलाने की सलाह

पूर्व चीफ सिलेक्टर ने कहा कि बल्लेबाजी कोच और टीम मैनेजमेंट जरूर पंत से गुजारिश करेंगे कि बड़ा स्कोर बनाने से पहले वह क्रीज पर थोड़ा समय बिताए। उन्होंने कहा, 'अगर आप इंग्लैंड में इससे पहले मिले रनों को देखें तो उन्होंने क्रीज पर समय बिताया। इसलिए मुझे यकीन है कि बल्लेबाजी कोच और टीम मैनेजमेंट उनसे बात कर रहे होंगे...उन्हें जल्दी एडजस्ट करने की जरूरत है। अगर यहां से हमें सीरीज जीतनी है तो मध्यक्रम में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें