फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट से तुलना पर बोले पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद, भारतीय कप्तान के साथ धोनी और भाग्य थे

विराट से तुलना पर बोले पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद, भारतीय कप्तान के साथ धोनी और भाग्य थे

पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम में जब अहमद शहजाद ने ओपनिंग शुरू की थी, उस वक्त उनकी  तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी। 13 टेस्ट मैचों के बाद शहजाद का रिकॉर्ड 40.91 की औसत से 982 रन था। इसमें...

विराट से तुलना पर बोले पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद, भारतीय कप्तान के साथ धोनी और भाग्य थे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 May 2020 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम में जब अहमद शहजाद ने ओपनिंग शुरू की थी, उस वक्त उनकी  तुलना विराट कोहली से की जाने लगी थी। 13 टेस्ट मैचों के बाद शहजाद का रिकॉर्ड 40.91 की औसत से 982 रन था। इसमें उनके नाम तीन शतक भी शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने इतने ही टेस्ट मैचों में 35.81 की औसत से 788 रन बनाए थे, जिनमें दो शतक भी शामिल थे। उस दौरान शहजाद का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और बाबर आजम से भी बेहतर था। लेकिन इसके बाद शहजाद का करियर फ्लॉप होता गया और विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ना जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ डाले। हाल ही में शहजाद ने विराट कोहली और अपनी तुलना को लेकर बात की। 

अहमद शहजाद ने क्रिकंजिफ से बात करते हुए विराट कोहली के साथ तुलना पर कहा, ''विराट के साथ तुलना पर बिलकुल प्रेशर आता है। हम लोग दो लोगों की तुलना करते हैं बगैर उनका ब्रैकग्राउंड जाने। एक प्लेयर को बनाने के लिए कोच, कप्तान और क्रिकेट बोर्ड ये सब चीजें लगती हैं। कॉन्फिडेंस दिया जाता है।''

शाहिद अफरीदी ने दिया विवादित बयान, बोले- कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है: VIDEO

उन्होंने आगे कहा, ''जबतक एक प्रॉपर सपोर्ट नहीं होगा, एक प्लेयर जबतक अंदर-बाहर होता रहेगा, तो वो कॉन्फिडेंस टूट जाता है। फिर खुद को बचाने की जंग होती है। विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन, जो रूट, रोहित शर्मा सबका ब्रैकग्राउंड देखो तो वो भाग्यशाली भी रहे हैं।''

शहजाद ने कहा, ''कोहली ने भी बहुत सारी सीरीज में बताया कि वो ड्रॉप होने वाले थे। लेकिन, माही (महेंद्र सिंह धोनी) ने उन्हें ड्रॉप नहीं होने दिया। विश्वास दिखाया और उस भरोसे का नतीजा आप लोग देख रहे हैं। उस तरह आप रोहित का करियर भी उठा कर देखें। बहुत सारी ऐसी सिचुएशन आईं, जहां कि वो आराम से ड्रॉप हो सकते थे, लेकिन उन पर भी भरोसा दिखाया गया।''

कोरोना के खिलाफ जंग में शोएब अख्तर करेंगे अपना KKR हेलमेट डोनेट, शाहरुख खान ने दिया था ऑटोग्राफ

बता दें कि अहमद शहजाद 13 से ज्यादा टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहे। उन्होंने वनडे में 30 से ज्यादा औसत (32.56) और टी-20 में 25.80 के औसत से कुछ मैच खेले। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतकों के साथ तीनों फॉर्मैट में उनका औसत 50 के पास है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें